Sindri Police Seizes Truck Loaded with Stolen Cables Investigation Launched into Racket हर्ल में चोरी के रैकेट के सक्रिय होने के मामले में इंटर्नल विजिलेंस की जांच शुरू, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsSindri Police Seizes Truck Loaded with Stolen Cables Investigation Launched into Racket

हर्ल में चोरी के रैकेट के सक्रिय होने के मामले में इंटर्नल विजिलेंस की जांच शुरू

सिंदरी, प्रतिनिधि। सिंदरी, प्रतिनिधि। सिंदरी पुलिस ने हिंदुस्तान उर्वरक एंव रसायन लिमिटेड सिंदरी के डोमगढ़ स्थित मेटेरियल गेट के निकट 27 मार्च को चोर

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादWed, 2 April 2025 05:58 AM
share Share
Follow Us on
हर्ल में चोरी के रैकेट के सक्रिय होने के मामले में इंटर्नल विजिलेंस की जांच शुरू

सिंदरी, प्रतिनिधि। सिंदरी पुलिस ने हिंदुस्तान उर्वरक एंव रसायन लिमिटेड सिंदरी के डोमगढ़ स्थित मेटेरियल गेट के निकट 27 मार्च को चोरी के 5.5 मिट्रिक टन केबल से लदे एक ट्रक को जब्त किया था। पुलिस ने जांच के बाद आरोप लगाया था कि हर्ल में एक रैकेट सक्रिय है जो चोरी का स्क्रैप बेचकर लाखों का वारा न्यारा करता है। पुलिस ने इस मामले में हर्ल के स्टोर्स इंचार्ज मुकेश प्रजापति, पीडीआईएल के अधिकारी राजू गुप्ता, ड्रिपलेक्स कंपनी के संचालक सहित नौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर ट्रक चालक पवन राम और अभिषेक कुमार को जेल भेज दिया है। पुलिस की इस कार्रवाई से हर्ल में हंगामा मच गया। हर्ल के केंद्रीय प्रबंधन ने इंटर्नल विजिलेंस जांच की घोषणा कर दी। हर्ल के केंद्रीय कार्यालय से विजिलेंस अधिकारी सुधीर कुमार शर्मा जांच के लिए सोमवार को ही सिंदरी पहुंच गए हैं। उन्होंने सभी संबंधित विभागों के कागजातों की जांच शुरु कर दी है। आवश्यकता पड़ने पर विजिलेंस अधिकारी सुधीर कुमार शर्मा इस मामले से संबंधित पुलिस अधिकारियों से भी मिलेंगे।

जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए:

इस बीच लोजपा (रामविलास) के युवा प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र द्विवेदी ने अपने रोहडाबांध कार्यालय मे प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर संबंधित पुलिस अधिकारियों से अनुरोध किया है कि यह मामला सिंदरी के अस्तित्व से जुड़ा हुआ है। इसलिए इसकी गहन जांच की जाए और संलिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। शैलेंद्र द्विवेदी ने हर्ल प्रोजेक्ट के निर्माण से अब तक कंपनी की सेवा से त्यागपत्र देने वाले अधिकारियों की भूमिका को भी जांच के दायरे में लाने की अपील की है। कांग्रेस नगर अध्यक्ष अजय कुमार ने कहा कि एचयूआरएल सिंदरी कारखाना के निर्माण के समय से ही राष्ट्रीय की सम्पत्ति लूट खसोट हो रही है। जो अभी तक निरंतर जारी है। अजय कुमार ने केन्द्र सरकार से राष्ट्रीय सम्पत्ति की लूट खसोट की जांच केन्द्रीय एजेंसी से कराने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।