चालक की पिटाई व जिम्मी कार लूट मामले में चार के विरूद्ध केस दर्ज
सिंदरी प्रतिनिधिसिंदरी प्रतिनिधि सेल का टासरा प्रोजेक्ट में कार्यरत आउटसोर्सिंग कंपनी केटीएमपीएल के जिम्मी कार लूट व चालक की पिटाई के मामले में सिन्दर
सिंदरी, प्रतिनिधि। सेल का टासरा प्रोजेक्ट में कार्यरत आउटसोर्सिंग कंपनी केटीएमपीएल के जिम्नी कार लूट व चालक की पिटाई के मामले में सिंदरी पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है। जिम्नी कार चालक मजीद राज के लिखित शिकायत पर सिन्दरी थाना में शुभम सिंह, अनिल चौधरी, सोहन मांझी व प्रभा श्रीवास्तव के विरुद्ध रंगदारी, मारपीट, छिनतई का मामला दर्ज किया गया है। बताते चले कि मंगलवार को अपराह्न आरोपियों ने एलआईसी कार्यालय के सामने बुलेट पर सवार तीन युवकों ने एफसीआई सिंदरी परिसर स्थित केटीएमपीएल कार्यालय से निकल रहे जिम्नी कार को रोककर चालक मजीद खान की पिटाई कर कार ले भागे थे। लेकिन कार रोहड़ाबांध स्थित एफडी कॉलोनी के निकट बंद हो गई। तब तक पुलिस गश्ती दल पहुंच गई। पुलिस को देखते ही आरोपी फरार हो गए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।