Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsSindri Police Hold Crime Meeting to Tackle Rising Criminal Activities

संगठित अपराधियों पर विशेष नजर रखे थाना प्रभारी: एसडीपीओ

सिंदरी अनुमंडल क्षेत्र में बढ़ती अपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए एसडीपीओ आशुतोष कुमार सत्यम ने सभी थाना और ओपी प्रभारियों के साथ मीटिंग की। उन्होंने चोरी, संगठित अपराध और अवैध कामों पर काबू पाने के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादWed, 8 Jan 2025 02:06 AM
share Share
Follow Us on

सिंदरी, प्रतिनिधि। सिन्दरी अनुमंडल क्षेत्र में बढ़ते अपराधिक वारदातों पर अंकुश लगाने को लेकर मंगलवार को सिन्दरी एसडीपीओ आशुतोष कुमार सत्यम ने सभी थाना व ओपी प्रभारियों के साथ अपने कार्यालय में क्राईम मीटिंग की। कहा कि क्षेत्र में चोरी पर अंकुश लगाने के साथ संगठित अपराधियों पर नजर रखते हुए उन लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करें। सघन पेट्रोलिंग की व्यवस्था करें और संदिग्ध लोगों को चिन्हित कर पूछताछ करें। पुलिस और पब्लिक रिलेशनशिप को मजबूती प्रदान करें ताकि आम लोग अपनी समस्या लेकर सीधे थाना आ सकें और निर्भीक होकर अपनी समस्याओ को पुलिस के समक्ष रखें। इसके साथ ही कोयला चोरी बालू लोहे का अवैध रूप से काम कर रहे लोगों पर लगाम लगाए। अपने -अपने क्षेत्र में लगातार वाहन जांच अभियान चलाकर सड़क दुर्घटनाओं को रोकने का प्रयास करें। मीटिंग में सिंदरी इंस्पेक्टर संजय कुमार, झरिया इंस्पेक्टर शशिरंजन कुमार, जोड़ापोखर थाना प्रभारी राजेश प्रकाश सिंहा बलियापुर, तिसरा, सुदामडीह, पाथरडीह थाना, घनुडीह, बोर्रागढ़, लोदना, अलकडीहा, भौरा ओपी प्रभारीसहित सभी थाना प्रभारी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें