हीरापुर व पार्क मार्केट में शटर बंद पर धंधा है चालू
कोरोना के प्रसार की रोकथाम के लिए भले ही राज्य सरकार और धनबाद डीसी ने कई उत्पादों की बिक्री पर रोक लगा रखी है लेकिन हीरापुर और पार्क मार्केट में इय...
धनबाद मुख्य संवाददाता
कोरोना की रोकथाम के लिए भले ही राज्य सरकार और धनबाद डीसी ने कई उत्पादों की बिक्री पर रोक लगा रखी है लेकिन हीरापुर और पार्क मार्केट में इस आदेश की खिल्लियां उड़ाई जा रही हैं। यहां दुकानों के शटर तो बंद हैं लेकिन अंदर से धंधा चालू है। कपड़े की दुकान हो या फिर जूता-चप्पल की। यहां हर कुछ आसानी से मिल जाएगा। जिस दुकान के बाहर दुकानदार खड़े हैं समझ जाइए, वह दुकान खुली है।
रोक से बचने के लिए दुकानदारों ने हीरापुर में अलग ही तरकीब निकाल ली है। दुकानदार से संपर्क करने पर ग्राहक को शटर उठा कर अंदर भेज दिया जाता है। अंदर आराम से ग्राहक अपने मनपसंद चीजों की खरीदारी करते हैं। बाहर खड़े दुकानदार पुलिस और प्रशासन की टीम पर नजर रहते हैं। जैसे ही कोई जांच टीम या पुलिस पहुंचती है दुकानदार सामने से हट जाते हैं। कई दुकानदारों ने तो अपनी दुकान के सामने मास्क और सेनेटाइजर रख लिया है। मास्क और सेनेटाइजर बेचने की आड़ में लोगों को अन्य सामान भी दुकानों से निकाल कर बेचे जा रहे हैं।
सब्जी बाजार में सोशल डिस्टेसिंग का माखौल
हीरापुर हटिया में आंशिक लॉकडाउन का कोई प्रभाव नहीं है। यहां हर दिन सरकारी आदेश का माखौल उड़ाया जाता है। अधिकारियों ने कई बार सब्जी दुकानों को जिला परिषद में शिफ्ट करने का आदेश दिया। लेकिन हटिया में हर दिन सब्जी के बाजार सज रहे हैं। लोग भीड़भाड़ में खरीदारी करने पहुंचते हैं। दोपहर दो बजे सब्जी की कीमतों में गिरावट आती है, तब लोग सोशल डिस्टेंसिंग के मंत्र को भूल जाते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।