Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsShri Shyam Salona Mahotsav Celebrated with Devotional Songs and Procession in Govindpur

गोविंदपुर से निसान लेकर पैदल झरिया श्याम मंदिर पहुंचे सैकड़ों भक्त

झरिया में निसान अर्पण के साथ 37वां श्री श्याम सलोना महोत्सव संपन्न निसान यात्रा के

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादMon, 13 Jan 2025 03:42 AM
share Share
Follow Us on

गोविंदपुर, प्रतिनिधि। श्री श्याम मंदिर झरिया में निसान अर्पण के साथ ही श्री श्याम कीर्तन मंडल गोविंदपुर का 37वां श्री श्याम सलोना महोत्सव संपन्न हो गया। इस दौरान कीर्तन करो ऐसा इतिहास बनाऊंगा, सांवरे को दिल में बसा कर तो देखो, एक बार वृंदावन आकर तो देखो, साथी हमारा कौन बनेगा, तुम न सुनोगे तो कौन सुनेगा, लगन तुमसे लगा बैठे, जो होगा देखा जाएगा, दिल में तो श्याम नाम का ज्योत जलाकर देख, आएगा मेरा सांवरा, दिल से बुलाकर देख... आदि भजनों से वातावरण गूंजता रहा। गोविंदपुर से झरिया तक रास्ते भर भजन-कीर्तन करते श्रद्धालु पैदल चलते रहे। अग्रसेन भवन गोविंदपुर से प्रातः सैकड़ों श्रद्धालु हाथ में निसान लेकर पैदल झरिया रवाना हुए। श्रद्धालुओं ने पहला पड़ाव भूईफोड़ में गगन दुदानी के परिसर में डाला। यहां सभी को अल्पाहार कराया गया। इसके बाद देवरालिया भवन में वनवासी कल्याण केंद्र के अध्यक्ष जयप्रकाश देवरालिया, विमला देवरालिया व प्रदीप देवरालिया ने यात्रियों की अगवानी की। उन्हें चाय शरबत दी। सरायढेला में गणेश गोयल व फर्नीचर महल की ओर से स्वागत किया गया। पुलिस लाइन में दिलीप गोयल ने पेयजल शरबत की व्यवस्था की थी। श्याम भक्त मंडल हीरापुर ने जिला परिषद मैदान में निसान यात्रियों का स्वागत किया और सभी को अल्पाहार कराया। बैंक मोड़ में गुटगुटिया परिवार, तनिष्क की ओर से विजय अग्रवाल, गुर्जर क्षत्रीय समाज भवन में चंद्रशेखर अग्रवाल व डॉ. सुनील कुमार की ओर से अल्पाहार की व्यवस्था की गई थी। राणीसती धर्मशाला झरिया में भोजन व विश्राम के बाद नाचते-गाते श्याम भक्तों ने श्री श्याम मंदिर झरिया में निसान अर्पण किया। भजन गायक बुलबुल केजरीवाल, पंकज मोदी, समय रूज, पंकज सांवरिया, पिंटू शर्मा व नीरज सांवरिया आदि ने रास्ते भर एक से बढ़कर एक भजनों की वर्षा की। दो वाहनों में सजे श्याम बाबा के दरबार, गाजा-बाजा तथा रंग-बिरंगे निसान के साथ बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुईं। गोविंदपुर से श्याम भक्त पैदल यात्रा कर झरिया श्याम मंदिर पहुंचे और निसान अर्पण किया।

मौके पर श्याम कीर्तन मंडल के संरक्षक पवन लोधा, किशन अग्रवाल, सीए अनिल अग्रवाल, शंभूनाथ अग्रवाल, गोविंद दुदानी, जयप्रकाश मित्तल, सुरेश सरिया, अनूप सरिया, अध्यक्ष बलराम अग्रवाल, सचिव हरीश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष विवेक लोधा, शैलेश अग्रवाल, राजेंद्र बंसल, रामप्रसाद अग्रवाल, शरत दुदानी, संतोष लोधा, बजरंग अग्रवाल, राजीव मित्तल, संजय सरिया, सतीश सरिया, आलोक लोधा, आदित्य अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, आशीष सरिया, संजीव मित्तल, चंद्रशेखर गुप्ता, कुणाल केजरीवाल, हर्षित अग्रवाल, निखिल सरिया, सौरभ बजाज, साहिल सरिया, राघव सरिया आदि शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें