Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsShreemad Bhagwat Katha Celebrated in Govindpur with Spiritual Teachings

जब संसार त्याग देगा तो भगवान शरण में ले लेंगे: हरिदास

गोविंदपुर में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन, सुरेन्द्र हरिदास महाराज ने पापों से बचने और प्रायश्चित करने का महत्व बताया। उन्होंने माता देवहूति और कपिल के संवाद पर चर्चा की। कथा का आयोजन राधा...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादThu, 26 Dec 2024 04:17 PM
share Share
Follow Us on

गोविंदपुर, प्रतिनिधि ऊपर बाजार दुर्गा मंदिर परिसर में राधा कृष्ण सेवा ट्रस्ट एवं श्री श्री राधा कृष्ण प्रेम मंदिर के तत्वावधान में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन गुरुवार को भागवत मर्मज्ञ सुरेन्द्र हरिदास महाराज ने कहा कि हमें पापों से बचना चाहिए और हो जाने पर इसका प्रायश्चित कर लेना चाहिए। मनुष्य भगवान की शरणागति स्वीकार कर लेते हैं तो भगवान मनुष्य के सारे पापों का निवारण कर देते हैं। श्री महाराज ने कहा कि जब संसार मनुष्य को त्याग देता है तो भगवान उस मनुष्य को अपनी शरण में ले लेते हैं।

आज कथा प्रसंग में श्री हरिदास ने माता देवहूति व कपिल संवाद पर विस्तार से चर्चा की और कपिल गीता का व्याख्यान किया। कथा को सफल बनाने में प्रदीप बंसल, कांता बंसल, संजय अग्रवाल, अनिता अग्रवाल, शरद अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, पवन लोधा, शंकर अग्रवाल, रोहित अग्रवाल, शरत दुदानी, निरंजन अग्रवाल, अनूप सरिया, सुनिल सरिया, सुरेश सरिया, प्रदीप अग्रवाल, प्रभु विश्वकर्मा, भूदेव विश्वकर्मा, शंभू प्रसाद भगत, प्रदीप साव, कृष्णा विश्वकर्मा, धनंजय सिंह, सुरेश भगत, भोला गुप्ता, विवेकानंद पांडेय, संतोष पाठक, नारायण सेन, गौर दास, संदीप विश्वकर्मा, कैलाश भगत, दीपक पांडेय, अशोक गुप्ता, मोहन बंसल, प्रकाश विश्वकर्मा आदि का सहयोग मिल रहा है। कल श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें