ड्यूटी करने गए बीसीसीएलकर्मी का शव मिला
कतरास, प्रतिनिधि।कतरास, प्रतिनिधि।कतरास, प्रतिनिधि।कतरास, प्रतिनिधि।कतरास, प्रतिनिधि।कतरास, प्रतिनिधि।कतरास, प्रतिनिधि।कतरास, प्रतिनिधि।कतरास, प्रतिनि

कतरास, प्रतिनिधि। बीसीसीएलकर्मी राजकुमार भुइयां (56) का शव कतरास के कलाली फाटक पेट्रोल पंप के पीछे सोमवार की शाम लगभग साच बजे मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शव मिलने की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पाकर कतरास पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया। राजकुमार कतरास क्षेत्र के वेस्टमोदीडीह कोलियरी के मैगजीन घर में बारूद भरने का काम करता था। कतरास गुहीबांध बस पड़ाव के लेटाइल धौड़ा में रहता था। उसके एक पुत्र और तीन पुत्री है। मृतक के दामाद रंजीत कुमार ने बताया कि वह अपने ससुर को मैगजीन घर के पास ड्यूटी के लिए पहुंचा कर आया था। शाम लगभग चार बजे जानकारी मिली कि किसी व्यक्ति का शव पेट्रोल पंप के पीछे पड़ा है। जब यहां आया तो देखा कि उक्त शव उसके ससुर की है। कतरास थानेदार असित सिंह ने कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी मुरारी मोहन को घटना की सूचना दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।