Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsShardarotsav Celebration Honors 28 NGOs in Dhanbad

सामाजिक कार्य करनेवाले 28 एनजीओ को किया गया सम्मानित

धनबाद में शारदोत्सव मिलन सह कोयलांचल कर्मवीर सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें 28 एनजीओ के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में धनबाद सीओ, प्रो. सुनील कुमार और जिला परिषद की...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादMon, 20 Jan 2025 03:29 AM
share Share
Follow Us on

धनबाद, प्रमुख संवाददाता पथ निरीक्षण भवन धनबाद में रविवार को धनबाद जिला परिषद की अध्यक्ष शारदा सिंह के सौजन्य से शारदोत्सव मिलन सह कोयलांचल कर्मवीर सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अतिथियों ने समाज मे बेहतर कार्य करने वाले 28 एनजीओ के प्रतिनिधियों को कर्मवीर सम्मान प्रदान किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि धनबाद सीओ, विशिष्ट अतिथि प्रो. सुनील कुमार व जिला परिषद की अध्यक्ष शारदा सिंह मौजूद थी। अतिथियों ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम का उद्देश्य बताते हुए शारदा सिंह ने कहा कि जिले में कई ऐसे एनजीओ हैं, जो निस्वार्थ भाव से समाजहित व जनहित में बेहतर कार्य कर रहे हैं। इन एनजीओ को प्रोत्साहन व सम्मान के लिए यह कार्यक्रम रखा गया है। उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा यथासंभव इन एनजीओ को आगे भी सहयोग किया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में सामाजिक संस्था संपूर्ण जन जागृति ऑर्गनाइजेशन डुमरा बाघमारा का सराहनीय योगदान रहा।

कार्यक्रम का संचालन सत्यजीत सोनू एवं संतोष विकराल ने किया। मौके पर 28 संस्थाओं का प्रमुख ने भाग लिया, जिसमें संतोष विकराल, सुनील सिंह, मगधेश कुमार, सुदर्शन साहू, रवि रजक, अर्पित अग्रवाल, तारा पाठक, सुषमा कुमारी, पूजा रत्नाकर आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें