Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsSevere Water Crisis in Lodna Coalfield Area Sparks Protests

लोदना क्षेत्र में नही शुरू हो पाई पिट वाटर की सप्लाई

अलकडीहा प्रतिनिधिअलकडीहा प्रतिनिधि लोदना कोलियरी व आस पास के क्षेत्र में व्याप्त जल संकट विकराल रूप ले चुका है। पिट वाटर की आपूर्ति को लेकर आये दिन हो

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादMon, 24 Feb 2025 04:31 AM
share Share
Follow Us on
लोदना क्षेत्र में नही शुरू हो पाई पिट वाटर की सप्लाई

अलकडीहा। लोदना कोलियरी व आस पास के क्षेत्र में व्याप्त जल संकट विकराल रूप ले चुका है। पिट वाटर की आपूर्ति को लेकर आये दिन हो हंगामा हो रहा है। कारण कि कोल बेयरिंग एरिया होने के कारण उक्त क्षेत्र में ना तो चापानल है ना ही पानी के और कोई स्रोत है। जिससे काम चलाया सके। रविवार को एक मोटर प्रबंधन ने लोदना एक नम्बर चानक में लगवाया। लेकिन तकनीकि खराबी होने के कारण मोटर चालू नहीं हो पाया। इस बात की खबर मिलते ही ग्रामीण आक्रोशित हो उठे। आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा कि सोमवार को लोदना कोलियरी कार्यालय का हुकापानी बंद कर देगे। जब तक पानी नहीं मिलता है तब तक घेराव किया जायेगा। वही प्रबंधन आनन फानन में दूसरा मोटर लगाकर पानी चालू करने के जुगत में है। लेकिन समाचार लिखे जाने तक पानी चालू नहीं हो पाया है। जिससे क्षेत्र के ग्रामीणों का आक्रोश उबाल पर है। प्रबंधन लोगों से धैर्य रखने को कहा है। बताते हैं कि शनिवार को जनता श्रमिक संघ के बैनर तले लोदना कोलियरी सहित आसपास के क्षेत्रों में पीट वाटर की समस्या को लेकर सुशी आउटसोर्सिंग परियोजना का ट्रांसपोर्टिंग ठप कराया था। जिसको लेकर लोदना कोलियरी कार्यालय में प्रबंधन से वार्ता हुई थी। जिसमें प्रबंधन ने रविवार तक पिट वाटर की आपूर्ति चालू होने की बात कही थी। लेकिन पानी चालू नहीं हो पाया। जिसके कारण क्षेत्र की जनता त्राहि-त्राहि कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें