Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsSevere Rain Disrupts Life in Nirsa and Maithon Power Outages and Water Supply Issues

लगातार बारिश से बिजली व्यवस्था चरमराई

पिछले दो दिनों से निरसा और मैथन क्षेत्र में लगातार बारिश के कारण जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। जेबीवीएनएल की बिजली व्यवस्था में गंभीर समस्याएं हैं, जिससे 48 घंटों में केवल 8-10 घंटे बिजली मिल रही है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादMon, 16 Sep 2024 01:49 AM
share Share
Follow Us on

मैथन, प्रतिनिधि। पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश से निरसा, मैथन क्षेत्र में लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं जेबीवीएनएल की बिजली व्यवस्था की पोल खोल कर रख दिया है। क्षेत्र में बिजली आपूर्ति चरमरा गई है। लोगों ने बताया कि पिछले 48 घंटे में मात्र आठ से दस घंटे बिजली आपूर्ति हुई है। हर आधे घंटे बाद लोडशेडिंग किया जा रहा है। चार-चार घंटे तक लोडशेडिंग हो रहा है जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। पेयजल आपूर्ति भी प्रभावित है। जेबीवीएनएल के अधिकारियों ने कोई न कोई फीडर ब्रेकडाउन होना बताया जाता है। जबकि डीवीसी अधिकारियों का कहना है कि जेबीवीएनएल के खराब व अव्यवस्थित बिजली आपूर्ति प्रणाली के कारण डीवीसी सप्लाई सिस्टम ट्रीप कर जाता है। जिससे डीवीसी को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें