Hindi Newsझारखंड न्यूज़धनबादSeven hours of electricity failure people worried

सात घंटे तक गुल रही बिजली, परेशान रहे लोग

नेशनल पावर ग्रिड में मेंटेनेंस को लेकर बिजली कटौती शुक्रवार को गई। सबसे अधिक प्रभावित कांड्रा पावर सब स्टेशन...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSat, 1 Aug 2020 04:21 AM
share Share

नेशनल पावर ग्रिड में मेंटेनेंस को लेकर बिजली कटौती शुक्रवार को गई। सबसे अधिक प्रभावित कांड्रा पावर सब स्टेशन रहा। यहां सिटी मशीन ब्लास्ट गयी थी, जिसकी रिपेयरिंग में पांच घंटे लगे। तब जाकर बिजली बहाल हुई। इतनी देर बिजली नहीं रहने से लोगों को विभिन्न प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ा।

बिजली दिन के 11 बजे कटी, जो शाम चार बजे लौटी। फिर पांच बजे गुल हो गई और रात 8 बजे बहाल हुई। बिजली कटौती से भेलाटांड़ वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, मेमको, जीटी रोड, बरवाअड्डा और गोविंदपुर क्षेत्र में बिजली पूरी तरह गुल रही। वही दोपहर दो बजे वर्षा होते देख मनईटांड़, पॉलीटेक्निक, हीरापुर पावर सबस्टेशन की दो घंटे तक आपूर्ति बंद रही। इससे बरमसिया, मनईटांड़, बिनोद नगर, सरायढेला, हीरापुर, तेलीपाड़ा, जेसी मल्लिक सहित आसपास के इलाकों में संकट रहा।

बता दें कि कांड्रा पावर सबस्टेशन में पिछले चार दिनों से काफी तकनीकी समस्या आ रही है, जिससे सबसे अधिक वाटर ट्रीटमेंट प्लांट प्रभावित हो रहा है। मैथन डैम से धनबाद प्लांट तक रो वाटर आने के बावजूद पानी फिल्टर नहीं हो पा रहा है। इससे जलापूर्ति बाधित हो रही है। आमाघाटा सब स्टेशन से भी तीन घंटे तक बिजली आपूर्ति बंद थी। इससे कुसुम विहार, कोलाकुसमा, आमाघाटा, बलियापुर रोड सहित आसपास इलाकों में संकट रहा।

मेंटेनेंस को लेकर बिजली कटौती की गई थी। कांड्रा पीएसएस का सिटी मशीन ब्लास्ट कर गया था, जिसे लेकर बिजली गुल थी।

- बिनोद कुमार, सहायक अभियंता

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें