Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsSeven-Day Rajyog Workshop at Sarvmangala Public School Focuses on Self-Transformation

सर्वमंगला स्कूल में हुई राजयोग कार्यशाला का आयोजन

सिजुआ के सर्वमंगला पब्लिक स्कूल में ब्रम्हाकुमारी धनबाद द्वारा सात दिवसीय राजयोग कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें 'स्व परिवर्तन से विश्व परिवर्तन' विषय रखा गया। अन्नू दीदी, अर्चना दीदी और दीपा दीदी...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादWed, 15 Jan 2025 06:00 PM
share Share
Follow Us on

सिजुआ, प्रतिनिधि। नगरीकला बस्ती के आठ लेन रोड स्थित सर्वमंगला पब्लिक स्कूल में ब्रम्हाकुमारी धनबाद द्वारा सात दिवसीय राजयोग कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विषय रखा गया था स्व परिवर्तन से विश्व परिवर्तन।  इस कार्यशाला में ब्रम्हाकुमारी के प्रमुख अन्नू दीदी, अर्चना दीदी व दीपा दीदी द्वारा स्कूल के करीब एक सौ से अधिक बच्चों सहित स्कूल के शिक्षक व शिक्षिकाओं को अध्यात्मिक ज्ञान के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। जो व्यक्तियों को मानसिक रूप से मजबूती के साथ साथ आत्मविश्वास बढ़ने में मदद करेगा। सोसाइटी के अध्यक्षा डॉ० सर्वमंगला प्रसाद ने इस कार्यशाला द्वारा स्म परिवर्तन कर स्कूल में सभी विधार्थी, अभिभावक व समाज के लोगों के साथ बेहतर संबंध स्थापित कर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने में मदद मिलेगी। इस अवसर पर प्रिंसिपल डॉ प्रभा सक्सेना, महेंद्र प्रसाद, डॉ हरदेव प्रसाद, कल्याणी नायर, बिंदु कुमारी सहित शिक्षक/शिक्षिकाएं उपस्थित थे। इस कार्यशाला का संचालन स्कूल के चेयरमैन डॉ. हरदेव प्रसाद ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें