Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsSeven Containment Zones in the district including four in Dhanbad Sadar

धनबाद सदर में चार समेत जिले में सात कंटेनमेंट जोन

धनबाद सदर में चार गोविंदपुर, तोपचांची और बलियापुर में एक- एक सहित जिले में सात नए कंटेनमेंट जोन बने...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादTue, 21 July 2020 03:35 AM
share Share
Follow Us on

धनबाद सदर में चार गोविंदपुर, तोपचांची और बलियापुर में एक- एक सहित जिले में सात नए कंटेनमेंट जोन बने हैं। कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद एसडीओ राज महेश्वरम ने यह कार्रवाई की है। सभी कंटेनमेंट जोन में कर्फ्यू भी लगाया गया है और बफर जोन भी बनाया गया है।

एसडीओ ने बताया कि कंटेनमेंट जोन में लोगों के घरों से निकलने पर रोक रहेगी। वाहनों का आवागमन भी बंद रहेगा। मेडिकल और अन्य आपातकालीन स्थिति में वाहनों के प्रयोग की छूट रहेगी।

कहां- कहां बना कंटेनमेंट जोन

गोविंदपुर अंचल का करमाटांड़मौजा नं 175, तोपचांची अंचल के कोरकोट्टा, यादव टोला, धनबाद अंचल के वार्ड 23 का सबलपुर, सहयोगी नगर सेक्टर 3, निकट श्रृष्टि विनायक इनक्लेव, वार्ड 23, रघुनाथ नगर, धनबाद का नवाडीह ओमकार मार्केट रोड, वार्ड 14, न्यू मारूफगंज, वासेपुर, वार्ड 53 बलियापुर, ऊपर कांड्रा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें