Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsSerious Road Accident in Rajganj Two Injured After Motorcycle Collision

बाइक ने सड़क कनारे खड़े दो युवकों को रौंदा, दोनों घायल

राजगंज थाना क्षेत्र में चाली बंगला तिलैया सड़क पर मंगलवार रात एक सड़क हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। ट्रैक्टर चालक बिनोद टुडू और अफजल अंसारी को एक तेज मोटरसाइकिल ने टक्कर मार दी। पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादWed, 7 May 2025 04:40 AM
share Share
Follow Us on
बाइक ने सड़क कनारे खड़े दो युवकों को रौंदा, दोनों घायल

राजगंज, प्रतिनिधि। राजगंज थाना क्षेत्र के चाली बंगला तिलैया सड़क पर कारिटाड़ के समीप मंगलवार की रात 11 बजे सड़क हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में ट्रैक्टर चालक बिनोद टुडू व अफजल अंसारी जमदाहा टुंडी के निवासी बताए जाते हैं। सूचना पाकर राजगंज पुलिस मौके पर पहुंची व दोनों घायलों को इलाज के लिए धनबाद भेज दिया। बताया जाता है कि बालु लदा ट्रैक्टर के साथ चालक बिनोद टुडू, अफजल अंसारी व रब्बानी अंसारी ट्रैक्टर पास करने के लिए कारिटाड़ के समीप हरी झंडी का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान चाली बंगला की ओर से आ रही तेज मोटरसाइकिल सवार परितोष रवानी अकुरा निवासी ने सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर चालक बिनोद टुडू व अफजल अंसारी को टक्कट मार दी।

घटना में दोनो बुरी तरह से घायल हो गए। मौका देख कर बाईक सवार फरार हो गया। इधर पुलिस ने बालु लदे ट्रैक्टर को भी जब्त कर लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें