डीवीसी मैथन में दूसरा अखिल घाटी कबड्डी प्रतियोगिता शुरू
मैथन, पंचेत, बीटीपीएस, सीटीपीएस, डीएसटीपीएस व डीटीपीएस की टीमों ने लिया हिस्सा मैथन की
मैथन, प्रतिनिधि। डीवीसी मैथन कर्मचारी संघ मैदान में तीन दिवसीय दूसरा अखिल घाटी कबड्डी प्रतियोगिता सोमवार से शुरू हुआ। उद्घाटन मुख्य अतिथि एमपीएल के एचआर हेड सुप्रतीक मुखर्जी ने केंद्रीय स्पोर्ट्स काउंसिल का ध्वज फहराकर किया। उन्होंने कहा कि कार्यस्थल पर इस तरह की खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन से खिलाड़ियों में अनुशासन की भावना आती है। इससे हम अपने को तंदुरुस्त भी रख सकते हैं। हार-जीत को ध्यान में न रखते हुए खेलना जरूरी है, परिणाम जो भी हो। सेंट्रल स्पोर्ट्स काउंसिल के उपाध्यक्ष वरिष्ठ महाप्रबंधक संजीव श्रीवास्तव ने खिलाड़ियों व पदाधिकारियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि दूसरा अखिल घाटी कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन मैथन में किया जा रहा है। प्रतियोगिता में मैथन, पंचेत, बीटीपीएस, सीटीपीएस, डीएसटीपीएस और डीटीपीएस की टीमें हिस्सा ले रही है। प्रतियोगिता के पहले दिन मेजबान मैथन की टीम ने डीवीसी पंचेत की टीम को 59 /10 के अंतर से पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया। मुख्य अतिथि सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने सभी टीमों के कप्तान खिलाड़ियों, रेफरी से परिचय प्राप्त करते हुए उनका हौसला बढ़ाया। मौके पर महाप्रबंधक शैलेश गुप्ता, सुरेंद्र प्रसाद, डॉ यू कुमार, उप महाप्रबंधक (प्रशासन) अनूप पुरकायस्थ, डॉ संघमित्रा नंदी, वरिष्ठ प्रबंधक बीसी कुजूर, दीपनारायण पटेल, लोमश कुमार, संजय चौधरी, प्रबंधक पार्थसारथी मुखर्जी, उज्जवल बनर्जी, तापस राय सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित होकर खेल का आनंद उठाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।