Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsSchool Reporting Issues in Govindpur Officials Urge Faster Action

गोविंदपुर प्रखंड के सरकारी विद्यालय रिपोर्टिंग में पिछड़े

गोविंदपुर के सरकारी विद्यालय रिपोर्टिंग मामले में अन्य प्रखंडों से पीछे हैं। बीईईओ विनोद कुमार पांडेय और राजीव रंजन ने गुरु गोष्ठी में बताया कि शिक्षकों को रिपोर्टिंग में तेजी लाने के लिए निर्देश दिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSat, 11 Jan 2025 01:58 AM
share Share
Follow Us on

गोविंदपुर, प्रतिनिधि। प्रखंड के सरकारी विद्यालय रिपोर्टिंग मामले में जिले के अन्य प्रखंडों से पीछे चल रहे हैं। इसकी जानकारी शुक्रवार को गुरु गोष्ठी में बीईईओद्वय विनोद कुमार पांडेय एवं राजीव रंजन ने दी। गुरु गोष्ठी प्रखंड संसाधन केंद्र में हुई। जिसमें बीईईओ श्री पांडेय एवं श्री रंजन ने प्रतिवेदन कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अभी विद्यालय में बच्चे नहीं आ रहे हैं, इसके बाद भी शिक्षक रिपोर्टिंग में पीछे हो रहे हैं। लापरवाह शिक्षकों के खिलाफ जिला को प्रतिवेदित किया जाएगा। गोष्ठी में कहा गया कि प्रखंड के सभी सरकारी विद्यालयों को दो दिनों में शिशु पंजी समेकन प्रतिवेदन जमा करना होगा एवं ड्रॉप बॉक्स के बच्चों को संबंधित विद्यालयों को इंपोर्ट करना होगा। इसके अलावा यू डाइस प्लस की एंट्री पूर्ण करनी होगी। यह निर्देश गुरु गोष्ठी में भाग ले रहे सभी विद्यालय प्रधानों को दिया गया। उन्होंने नवभारत साक्षरता अभियान के अंतर्गत चिन्हित निरक्षरों को उल्लास अप में ऑनलाइन एंट्री करने, बच्चों का अपार आईडी बनाने, पोशाक, छात्रवृत्ति एवं साइकिल का अवशेष डाटा शीघ्र उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया। दोनों अंचलों की गोष्ठी अलग-अलग की गई। गुरु गोष्ठी में बीपीओ दीपक कुमार व प्रमोद कुमार, सुरेश महतो समेत सभी बीआरपी- सीआरपी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें