Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsScholarship will not be available if the registration is not done at the party

पार्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं होने पर छात्रवृत्ति नहीं मिलेगी

जिले के सभी स्कूलों को नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल (एनएसपी) पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। डीएसई इंद्रभूषण सिंह ने कहा है कि सभी स्कूलों को अपने छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान करने के पूर्व पंजीकृत करना...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSat, 8 Feb 2020 03:21 AM
share Share
Follow Us on
पार्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं होने पर छात्रवृत्ति नहीं मिलेगी

जिले के सभी स्कूलों को नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल (एनएसपी) पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। डीएसई इंद्रभूषण सिंह ने कहा है कि सभी स्कूलों को अपने छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान करने के पूर्व पंजीकृत करना आवश्यक है। रजिस्ट्रेशन नहीं होने की स्थिति में छात्र नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर आवेदन नहीं कर पाएंगे। इस स्थिति में छात्र-छात्राएं छात्रवृत्ति से वंचित हो जाएंगे। छात्रहित में स्कूलों से कहा गया है कि एनएसपी पर आवेदन नहीं कर पाएं है तो जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन कराएं, ताकि इसका लाभ छात्र-छात्राएं उठा सके। सभी स्कूल इसे गंभीरता से लें।

सभी स्कूलों में अब प्रशिक्षण सूचना रजिस्टर होगा

झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने सभी जिलों को यह आदेश दिया है कि अब स्कूलों में प्रशिक्षण सूचना रजिस्टर होगा। स्कूल के हेडमास्टर, शिक्षक व एमएससी सदस्य विभिन्न तरह के प्रशिक्षण में जाते हैं, जिसकी कोई भी सूचना स्कूल में संधारित नहीं होती है। इस कारण अब उक्त प्रशिक्षण सूचना रजिस्टर में पूरे वित्तीय वर्ष में जितने भी प्रशिक्षण में हेडमास्टर व शिक्षक जाएंगे। उक्त रजिस्टर में अपनी जानकारी लिखकर जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें