पहली से चौथी तक के बच्चों को हर 50 रुपए छात्रवृत्ति
सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले पहली से चौथी तक के बच्चों को हर महीने में 50 रुपए व सालभर में पांच सौ रुपए, कक्षा पांच-छह के छात्रों को 100 रुपए महीना...
धनबाद मुख्य संवाददाता
सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले पहली से चौथी तक के बच्चों को हर महीने में 50 रुपए व सालभर में पांच सौ रुपए, कक्षा पांच-छह के छात्रों को 100 रुपए महीना व साल भर में 1000 रुपए व कक्षा सात-आठ के बच्चों को 150 रुपए महीना तथा सालभर में 1500 रुपए दिए जाएंगे। पहली से आठवीं तक के 8515 सामान्य वर्ग के छात्र-छात्राओं मुख्यमंत्री विशेष छात्रवृत्ति देने की घोषणा हुई है।
बताते चलें कि राज्य के 128292 छात्र-छात्राओं को यह छात्रवृत्ति मिलेगी। जिले के नौवीं से 12वीं के 3685 छात्रों को पहले ही मुख्यमंत्री विशेष छात्रवृत्ति देने की घोषणा हो चुकी है। डीईओ कार्यालय से इन छात्रों का बैंक एकाउंट नंबर मांगा गया है।
अब झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने राज्य के सभी जिलों के डीएसई को पहली से आठवीं कक्षा तक के छात्रों को छात्रवृत्ति देने के संबंध में निर्देश जारी कर दिया है। बच्चों का स्कूलों में उपस्थिति तथा ठहराव सुनिश्चित करने के लिए यह कदम उठाया गया है। इस योजना का लाभ उन्हीं छात्रों को मिलेगा, जो किसी अन्य योजना से छात्रवृत्ति अथवा अनुदान प्रदान नहीं किया जाता है। डीएसई कार्यालय से 15 मई तक सभी बच्चों की जानकारी मांगी गई है। यू-डायस से मिलान करते हुए जांच करने का निर्देश दिया गया है। जानकारों का कहना है कि पहली से 12वीं तक के सामान्य वर्ग के 12,200 छात्र-छात्राओं को यह लाभ मिलेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।