आईएसएल मुनीडीह में विज्ञान प्रदर्शनी
पुटकी और उसके आस-पास के सरकारी और गैर-सरकारी विद्यालयों में सरस्वती पूजा धूमधाम से मनाई गई। करकेंद बाजार स्थित डेफोडिल्स एकेडमी, इंडियन स्कूल ऑफ लर्निंग मुनीडीह और डीएम पब्लिक स्कूल में पूजा आयोजित की...

पुटकी, प्रतिनिधि । पुटकी, करकेंद, केंदुआ, अलकुसा के आसपास के सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में सरस्वती पूजा धूमधाम से मनी। करकेंद बाजार स्थित डेफोडिल्स एकाडेमी व बचपन में डेफोडिल्स, इंडियन स्कूल ऑफ लर्निंग मुनीडीह, पुटकी परसिया स्थित डीएम पब्लिक स्कूल में माता सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की गई। आईएसएल मुनीडीह में विज्ञान प्रदर्शनी लगाई गई थी। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्राचार्य तपन कुमार, हर किशोर मिश्रा, सुलोचना सिंह, शोभा खंडेलवाल, नेहा सिन्हा, श्वेता सिंह, अमृता अंबष्ट, लंबोदर प्रामाणिक, सुब्रतो सरकार, प्रदीप सिंह आदि शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।