Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsSanthal Community Celebrates Vandana Festival with Cultural Festivities in Govindpur

आदिवासी गांवों में वंदना पर्व पर बरदखूंटा का आयोजन

गोविंदपुर के विभिन्न गांवों में संथाल समाज ने शुक्रवार को वंदना पर्व समारोह मनाया। इस अवसर पर बैलों को सजाकर नचाया गया और मांदर की थाप पर आदिवासी नृत्य किया गया। झामुमो के मुख्य अतिथि एजाज अहमद ने सभी...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSat, 11 Jan 2025 01:42 AM
share Share
Follow Us on

गोविंदपुर, प्रतिनिधि। प्रखंड के बाघमारा खुर्द, चैनपुर, सरकारडीह, परसबनिया, बीरगांव, काशीटांड़, चेंगादाहा, खेतटांड़, जीतपुर, प्यार साला आदि गांवों में शुक्रवार को संथाल समाज ने वंदना पर्व समारोह पूर्वक मनाया। इस अवसर पर बरदखूंटा का आयोजन किया गया। बैलों को सजाकर नचाया गया। मांदर की थाप पर आदिवासी झूम उठे। मुख्य अतिथि झामुमो जिला संयुक्त सचिव एजाज अहमद व माथुर अंसारी ने सभी को वंदना की बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह प्रकृति एवं गोवंश की पूजा का पर्व है। मौके पर अजय मालाकार, सुरेश टुडू, बुधुलाल टुडू, सरवन टुडू, खाड़े टुडू, इसाक अंसारी, टिंकू अंसारी, रूपेश सोरेन, हरिपद सोरेन, सनातन सोरेन, नरेश टुडू, शनिचर टुडू, नुनूलाल सोरेन, अरविंद सोरेन, अंबाई सोरेन, मनोज बास्की, बाबूलाल मुर्मू, चांद सोरेन, मोहन बास्की, ईश्वर किस्कू, हराधन बास्की, छोटू सोरेन, मुकेश नापित आदि शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें