Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsSahara Eleven Clinches T-20 Cricket Tournament Title with 73 Runs Victory

सहारा इलेवन ने जीता सुपर डिवीजन टी-20 का खिताब

धनबाद में सहारा इलेवन ने सुपर डिवीजन प्लेट टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीता। फाइनल में, सहारा ने गैलेंट स्क्वार्ड को 73 रन से हराया। सहारा ने 140 रन बनाए, जबकि गैलेंट 67 रन पर आउट हो गई। जीशान...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादTue, 6 May 2025 05:46 AM
share Share
Follow Us on
सहारा इलेवन ने जीता सुपर डिवीजन टी-20 का खिताब

धनबाद, प्रमुख संवाददाता सहारा इलेवन ने सुपर डिवीजन प्लेट टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है। सोमवार को प्रभात स्टेडियम में खेले गए फाइनल में सहारा इलेवन ने गैलेंट स्क्वार्ड को 73 रन के बड़े अंतर से पराजित कर दिया। टास गैलेंट स्क्वार्ड ने जीता और सहारा इलेवन से पहले बल्लेबाजी करने को कहा। सहारा इलेवन ने निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 140 रन बनाए। दीपक साह ने 28 नाबाद, गौतम कुमार 27 और सूरज कुमार ने 25 रन बनाए। गैलेंट स्क्वार्ड के आकाश कुमार ने 22 पर तीन और अंकित राम ने 29 पर दो विकेट लिए।

बाद में गैलेंट स्क्वार्ड की टीम 15.4 ओवर में 67 रन पर आउट हो गई। सोहेल मियां ने 24 और गुलाम रसूल शेख ने 15 रन बनाए। सहारा इलेवन के लिए जीशान हुसैन ने 18 पर तीन, सुशांत सिन्हा ने 20 पर दो और सूरज कुमार ने 26 पर दो विकेट लिए। बाद में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि जेएससीए के कार्यकारिणी सदस्य बिनय कुमार सिंह व डीसीए के महासचिव उत्तम विश्वास ने दोनों टीमों को ट्राफियां प्रदान कीं। इस अवसर पर डीसीए के धर्मेंद्र कुमार, सुधीर पांडेय उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें