Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsSafety Committee Inspects BCCL Block II Mines for Compliance

सुरक्षा समिति के सदस्यों ने माइंस में सुरक्षा मानक का जायजा लिया

बाघमारा, प्रतिनिधि। बाघमारा, प्रतिनिधि। बाघमारा, प्रतिनिधि। बाघमारा, प्रतिनिधि। बाघमारा, प्रतिनिधि। बाघमारा, प्रतिनिधि। बाघमारा, प्रतिनिधि। बाघ

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादTue, 7 Jan 2025 01:54 AM
share Share
Follow Us on

बाघमारा, प्रतिनिधि। बीसीसीएल के ब्लॉक दो क्षेत्र में सोमवार को सुरक्षा समिति की टीम ने बीओसीपी माइंस का निरीक्षण किया। इस दौरान बीसीसीएल केन्द्रीय सेफ्टी बोर्ड के सदस्य भी थे। सुरक्षा समिति में शामिल टीम ने ब्लॉक दो माइंस में सुरक्षा से जुड़े कार्यो का बारीकी से अवलोकन किया। कोयला उत्पादन के दौरान कर्मियों को प्रबंधन द्वारा दी जाने वाले सुरक्षा, माइंस के अंदर बने हॉल रोड पर वाहनों के आवागमन को लेकर बरती जा रही सुरक्षा के साथ मशीनों से सुरक्षित ढंग से उत्पादन कार्य का जायजा लिया गया। सुरक्षा समिति के सदस्यों ने आउटसोर्सिंग कम्पनियों द्वारा अपने कर्मियों को सुरक्षा संबंधी उपलब्ध सुविधा का जायजा लिया। सदस्यों ने कहा कि आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा सुरक्षा के मानको को नजर अंदाज कर कोयला उत्पादन करने की शिकायत मिल रही है, यह गंभीर मामला है। इसके पूर्व ब्लॉक दो क्षेत्रीय कार्यालय के सभगार में आयोजित बैठक में सुरक्षा समिति के सदस्यों व कोयला अधिकारियों ने सुरक्षा नियमों का पालन करने का संकल्प लिया। मौके पर ब्लॉक दो के महाप्रबंधक अनुप कुमार राय ने कहा कि माइंस में सुरक्षा नियमों का पूर्णतः पालन करने का प्रयास किया जा रहा है। हम सभी का कर्तव्य है कि पहले सुरक्षा उसके बाद उत्पादन हो। मौके पर बोर्ड सदस्य आरपी सिंह, एएम पाल, उमेश सिंह, अरविंद कुमार सिंह, आरके तिवारी, शिशिर कुमार महतो, पीओ टीएस चौहान आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें