आरएसपी कॉलेज डिगवाडीह में सेमिनार का आयोजन
आरएसपी कॉलेज डिगवाडीह में बीबीए क्लास के लिए प्रबंधन कैरियर पर सेमिनार का आयोजन किया गया। प्रोफेसर गिरी ने बताया कि बीबीए में मानव संसाधन, मार्केटिंग और फाइनेंस के तीन मूल मंत्र हैं। रेंजर हेड प्रणव...
जोड़ापोखर। आरएसपी कॉलेज डिगवाडीह के बीबीए क्लास में शुक्रवार को प्रबंधन कैरियर जीवन की सफलता के क्षेत्र में मदद विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। मुख्य नोएडा से आए प्रोफेसर गिरी ने कहा कि बीबीए पढ़ाई का तीन मूल मंत्र है जिसमें शामिल है मानव संसाधन, मार्केटिंग, एवम फनाइन्स। तीनो की जानकारी रखने वाले छात्र एवम छात्राओं को रोजगार की कमी नहीं रहती हैं। झारखंड के रेंजर हेड प्रणव सिन्हा ने कहा कि बच्चों को केरियर को बनाना है तो प्रबंधकीय व्यवस्था को बेहतर अनुभव से बनाने की शिक्षा पर ध्यान देने की जरूरत है। कॉलेज के बी बी ए इंचार्ज देवाशीष सरकार ने कहा कि कॉलेज में 12 वर्ष पूर्व में ही बी बी ए की पढ़ाई की सुरुआत की गई थी। पढ़ाई पूरी करने के बाद रोजगार की गारंटी होता हैं। अब तक जिस ने भी शिक्षा ग्रहण किया है उन सभी को कई संस्थानों में रोजगार मिल गया है। इसके बाद छात्र चाहे तो एम बी ए भी कर सकते हैं।
सेमिनार में 50 छात्र छात्राओं ने भाग लिया है। प्रोफेसर नयन महतो, संजीव मजूमदार ने भी बिचार व्यक्त किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।