Hindi Newsझारखंड न्यूज़धनबादRS Mohapatra will be BCCL's Director Personnel

आर एस महापात्र होंगे बीसीसीएल के निदेशक कार्मिक

आर एस महापात्र बीसीसीएल के निदेशक कार्मिक होंगे। मंगलवार को पब्लिक सेलेक्शन इंटरप्राइजेज बोर्ड ने साक्षात्कार के बाद महापात्र के नाम की अनुशंसा कर दी है। आर एस महापात्र वर्तमान में साऊथ इस्टर्न...

हिन्दुस्तान टीम धनबादTue, 8 Aug 2017 07:44 PM
share Share
Follow Us on

आर एस महापात्र बीसीसीएल के निदेशक कार्मिक होंगे। मंगलवार को पब्लिक सेलेक्शन इंटरप्राइजेज बोर्ड ने साक्षात्कार के बाद महापात्र के नाम की अनुशंसा कर दी है। आर एस महापात्र वर्तमान में साऊथ इस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड (एसईसीएल) में कार्मिक विभाग में महाप्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं। जीएम रहते हुए कोल इंडिया वेलफेयर बोर्ड सहित कई कमेटियों में वे शामिल रहे हैं। औपचारिकताएं पूरी होने के बाद महापात्र बीसीसीएल में योगदान करेंगे। आरएस महापात्र सहित आठ दावेदार साक्षात्कार में शामिल हुए। कोल इंडिया के तीन महाप्रबंधक के परवीन कुमार, टी पी शॉ, हरेंद्र किशोर के साथ साथ बीसीसीएल से आरपी यादव, डब्ल्यूसीएल से इकबाल सिंह, सीएमपीडीआइएल से बिमलेंदू कुमार तथा रक्षा मंत्रालय के उपनिदेशक ललित भटनागर हैं। हरेंद्र किशोर को कोलकाता हाइकोर्ट के निर्देश पर अंतिम समय में साक्षात्कार के लिए बुलाया गया। कोल माइसं ऑफिसर्स एसोसिएशन बीसीसीएल शाखा की ओर से आरएस महापात्र को चयन पर बधाई दी गई। महासचिव भवानी बंदोपाध्याय ने कहा कि एक सुलझे अधिकारी हैं। उनके नेतृत्व में बीसीसीएल में बेहतर औद्योगिक संबंध देखने को मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें