गंगा दामोदर से 60 केन बीयर जब्त, एक गिरफ्तार
धनबाद में आरपीएफ ने गंगा दामोदर एक्सप्रेस में छापेमारी कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया, जो बंगाल से 60 बीयर लेकर बिहार जा रहा था। आरोपी का नाम अमरजीत राय है, जो बीयर को ऊंचे दाम पर बेचने के लिए अपने गांव...

धनबाद, मुख्य संवाददाता आरपीएफ की टीम ने धनबाद-पटना गंगा दामोदर एक्सप्रेस में छापेमारी कर बीयर की खेप लेकर बिहार जा रहे एक तस्कर को गिरफ्तार किया। तस्कर बंगाल से 60 बीयर खरीद कर बिहार ले जा रहा था। रविवार को आरोपी को धनबाद उत्पाद विभाग के सुपुर्द कर दिया गया। आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय प्रकाश ने बताया कि धनबाद स्टेशन पर शनिवार को विशेष चेकिंग चलाई जा रही थी। इसी बीच गंगा दामोदर एक्सप्रेस की जनरल बोगी में एक यात्री पिट्ठू बैग, प्लास्टिक झोला और प्लास्टिक बाल्टी में छिपा कर बीयर ले जाते पकड़ा गया। आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर कुंदन कुमार ने उससे पूछताछ की।
पूछताछ में उसने बताया कि उसका नाम अमरजीत राय है। वह बिहार के सारण दरियापुर पोझी सुंदरपुर का रहने वाला है। अमरजीत राय ने आरपीएफ को बताया कि वह बंगाल से बीयर खरीद कर अपने गांव ले जा रहा था। वहां वह ऊंचे दाम पर इसे बेचने का काम करता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।