कृषि बाजार स्थित मतगणना स्थल पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था
धनबाद में कृषि बाजार स्थित मतगणना स्थल पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। सीआरपीएफ और जिला पुलिस के जवान तैनात हैं। मतगणना स्थल की सुरक्षा के लिए विशेष निगरानी की जा रही है। 23 नवंबर को जिले में...
धनबाद, मुख्य संवाददाता बरवाअड्डा कृषि बाजार स्थित मतगणना स्थल पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पहली पंक्ति में सीआरपीएफ जवानों को लगाया गया है जबकि अंदर के दो लेयर पर जिला पुलिस के सशस्त्र जवान मुस्तैद हैं। कृषि बाजार की चारों तरफ की बाउंड्री की सुरक्षा की जिम्मेवारी बरवाअड्डा पुलिस को सौंपी गई है। कृषि बाजार के अंदर 24 घंटे एक पेट्रोलिंग पार्टी गश्त कर रही है।
काउंटिंग हॉल की सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ की एक कंपनी को लगाया गया है। इसके अलावा जिला पुलिस के चार डीएसपी निरंतर काउंटिंग स्थलों की निगरानी और निरीक्षण में लगे हैं। सिटी एसपी अजीत कुमार ने भी मतगणना स्थल का जायजा लिया। डीएसपी मुख्यालय शंकर कामती को संपूर्ण सुरक्षा की निगरानी का जिम्मा सौंपा गया है। शंकर कामती ने गुरुवार को इंस्पेक्टर जयप्रकाश महतो के साथ बाजार समिति में बने ईवीएम वज्रगृह की सुरक्षा का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सीआरपीएफ और जिला पुलिस के सुरक्षा कर्मियों को पूरी सतर्कता के साथ ड्यूटी करने का निर्देश दिया। एसएसपी हृदीप पी जनार्दनन ने भी पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर मतगणना के मद्देनजर रणीनिति बनाई।
----
जिले के चप्पे-चप्पे पर कल तैनात रहेगी पुलिस
मतगणना यानी 23 नवंबर के दिन जिले के चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती होगी। चुनाव परिणाम आने के बाद राजनीतिक दलों के समर्थकों के बीच झड़प की आशंकाओं को देखते हुए झरिया और बाघमारा सहित जिले के अन्य स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जा रही है। इसके अलावा मतगणना स्थल पर राजनीतिक कार्यकर्ताओं के टकराव को रोकने के लिए भी फोर्स को तैनात किया जा रहा है। पुलिस लाइन में भी पुलिस बल को अलर्ट मोड पर रखा जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।