Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsRobbery Incident at Jharkhand s Chandamari Colliery Security Guards Injured

लूटेरों ने चांदमारी कोलियारी के दो गार्डो की पिटाई कर किया घायल

झरिया प्रतिनिधि। चांदमारी कोलियरी के 3/4 पिट इंकलाइन में शुक्रवार की देर रात अपराधियो ने लूट की घटना को अंजाम दिया। अपराधियों ने सुरक्षा गार्ड कोकिल क

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSun, 23 Feb 2025 02:51 AM
share Share
Follow Us on
लूटेरों ने चांदमारी कोलियारी के दो गार्डो की पिटाई कर किया घायल

झरिया। चांदमारी कोलियरी के 3/4 पिट इंकलाइन में शुक्रवार की देर रात अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया। अपराधियों ने सुरक्षा गार्ड कोकिल कुमार महतो व मुकेश साव की पिटाई कर दी है। लूटेरों ने कोकिल के सिर पर रॉड से प्रहार कर सिर फोड़ दिया। अन्य कर्मियों ने घायल को सेंट्रल अस्पताल धनबाद मे भर्ती कराया है। वहीं दूसरे गार्ड मुकेश साव का इलाज धनबाद के निजी अस्पताल मे कराया गया है। घटना के बाद गुस्साए कर्मियों ने शनिवार को कार्य बहिष्कार कर दिया। जिससे चांदमारी आठ नंबर, नौ नंबर, मांझी बस्ती सहित लगभग दस हजार आबादी वाले क्षेत्र मे पिटवाटर आपूर्ति ठप हो गई। घटना की जानकारी कर्मियों ने बस्ताकोला कोलियरी के पीओ को दी। प्रबंधन ने धनसार थाना में घटना की सूचना दी है। यहां लगातार घटना घटने से कर्मियों मे बीसीसीएल प्रबंधन के प्रति काफी आक्रोश है। कर्मियों ने धनसार पुलिस से इस क्षेत्र मे गश्ती करने की मांग की। गार्ड मुकेश ने प्रबंधन को बताया कि वह कोकिल महतो के साथ इंकलाइन के पास ड्यूटी कर रहे थे। तभी 20-25 की संख्या मे नकाबपोश अपराधी आए व केबल व लोहा लूटने की मंशा से इंक्लाइन के अंदर जाने लगे। हमलोगों ने रोका तो अपराधियों ने रॉड से कोकिल के सिर पर प्रहार कर दिया। वहीं मुकेश की भी पिटाई की। जिससे दोनों घायल हो गए। इसके बाद लूटपाट की है। बस्ताकोला कोलियरी प्रबंधक अभिषेक शर्मा ने बताया कि सूचना मिली है। कर्मियों का इलाज चल रहा है। थाना में मामला दर्ज कराया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें