Hindi Newsझारखंड न्यूज़धनबादRobbery in Putki Criminals Steal 5 Lakh Worth of Cash and Jewelry During Chhath Festival

बीसीसीएल कर्मी के आवास का तारा तोड़ पांच लाख के जेवरात ले गए चोर

पुटकी में छठ व्रत के दौरान बीसीसीएल कर्मी के घर से अपराधियों ने पांच लाख रुपए की संपत्ति चुरा ली। सभी सदस्य घाट पर गए थे, तभी घर का ताला टूटा और नकदी व सोने-चांदी के जेवरात चुराए गए। पुलिस ने घटना की...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSat, 9 Nov 2024 01:55 AM
share Share

पुटकी, प्रतिनिधि । पुटकी श्रीनगर काली मंदिर के समीप अपने आवास से महज सवा दो घंटे के लिए छठ व्रत में अर्ध्य  देने गए  बीसीसीएल कर्मी के बंद आवास से अपराधियों ने शुक्रवार सुबह नकदी समेत पांच लाख की संपत्ति चोरी कर ली। भुक्तभोगी राजू कुमार राम ने बताया कि घर पर छठ हो रहा था, इसलिए सुबह करीब साढ़े पांच बजे घर के सभी सदस्य विभिन्न गाड़ियों पर सवार होकर कपाट घाट (मुनीडीह) दामोदर  नदी चले गए। करीब पौने आठ बजे जब मेरा बेटा अभिषेक  स्कूटी लेकर घर पंहुचा तो देखा कि मेनगेट का ताला खुला है। तब उसने मुझे फोन कर घर का ताला खुला होने की बात कही। हम सभी जब पंहुचे तो देखा कि घर के सभी ताले व आलमारी टूटा है। साथ ही लॉकर का लॉक भी टूटा है। अपराधियों ने उसमे रखे नगद चार हजार व सोने की अंगूठी, चेन, कान की बाली, नथिया, चांदी के पायल चोरी कर ली। चोरी गए जेवरात की कीमत करीब पांच लाख रुपए है। संभावना व्यक्त किया जा रहा है अपराधी आसपास के ही हैं। जिनको पता था कि घर के सभी लोग मुनीडीह घाट जाएंगे। घटना की सूचना मिलते ही पुटकी थाना प्रभारी मनोहर करमाली घटनास्थल पहुंच जांच की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें