बीसीसीएल कर्मी के आवास का तारा तोड़ पांच लाख के जेवरात ले गए चोर
पुटकी में छठ व्रत के दौरान बीसीसीएल कर्मी के घर से अपराधियों ने पांच लाख रुपए की संपत्ति चुरा ली। सभी सदस्य घाट पर गए थे, तभी घर का ताला टूटा और नकदी व सोने-चांदी के जेवरात चुराए गए। पुलिस ने घटना की...
पुटकी, प्रतिनिधि । पुटकी श्रीनगर काली मंदिर के समीप अपने आवास से महज सवा दो घंटे के लिए छठ व्रत में अर्ध्य देने गए बीसीसीएल कर्मी के बंद आवास से अपराधियों ने शुक्रवार सुबह नकदी समेत पांच लाख की संपत्ति चोरी कर ली। भुक्तभोगी राजू कुमार राम ने बताया कि घर पर छठ हो रहा था, इसलिए सुबह करीब साढ़े पांच बजे घर के सभी सदस्य विभिन्न गाड़ियों पर सवार होकर कपाट घाट (मुनीडीह) दामोदर नदी चले गए। करीब पौने आठ बजे जब मेरा बेटा अभिषेक स्कूटी लेकर घर पंहुचा तो देखा कि मेनगेट का ताला खुला है। तब उसने मुझे फोन कर घर का ताला खुला होने की बात कही। हम सभी जब पंहुचे तो देखा कि घर के सभी ताले व आलमारी टूटा है। साथ ही लॉकर का लॉक भी टूटा है। अपराधियों ने उसमे रखे नगद चार हजार व सोने की अंगूठी, चेन, कान की बाली, नथिया, चांदी के पायल चोरी कर ली। चोरी गए जेवरात की कीमत करीब पांच लाख रुपए है। संभावना व्यक्त किया जा रहा है अपराधी आसपास के ही हैं। जिनको पता था कि घर के सभी लोग मुनीडीह घाट जाएंगे। घटना की सूचना मिलते ही पुटकी थाना प्रभारी मनोहर करमाली घटनास्थल पहुंच जांच की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।