ई-कार्ड डिलीवरी कार्यालय में साढ़े नौ लाख नकदी समेत ऑफिस में रखे सामग्री की चोरी
चोरों ने शटर का ताला तोड़कर घटना को दिया अंजाम, घटनास्थल से कुछ दूरी पर सुनसान झाड़ियों में खाली लॉकर बरामद चोरों ने शटर का ताला तोड़कर घटना को दिया अ
बाघमारा, प्रतिनिधि। जमुआटांड़-डुमरा हीरक सड़क मार्ग पर स्थित ई-कार्ड डिलीवरी कार्यालय में लगे शटर का ताला तोड़कर चोरों ने साढ़े नौ लाख नकदी समेत ऑफिस में रखे सामग्री की चोरी कर ली। घटना शनिवार देर रात रात की है। सूचना के बाद रविवार सुबह घटनास्थल पर पहुंची बाघमारा पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। बताया जाता है कि अन्य दिनों की तरह रविवार की सुबह जब ऑफिस कर्मी कार्यालय पहुंचे तब चोरी की घटना की जानकारी हुई। सूचना पर पहुंची बाघमारा पुलिस ने छानबीन के क्रम में घटनास्थल से कुछ दूरी पर स्थित सुनसान झाड़ियों में ऑफिस से चोरी की गई खाली लॉकर को बरामद किया। इस संबंध में कार्यालय प्रभारी अर्जुन कुमार महतो ने पुलिस को बताया कि लॉकर में 9 लाख 69 हजार 2 सौ रुपये थे। अनुमान लगाया जा रहा है कि चोरों ने कार्यालय का शटर तोड़कर अंदर घुसे व रुपयों से भरा लॉकर उखाड़कर ले गए। राशि निकालकर खाली लॉकर को जंगल में फेंक दिया। इधर चोरी की पूरी वारदात बगल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद होने की बात कही जा रही है। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे को खंगाला। पुलिस फुटेज के सहारे चोरी में शामिल अपराधियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। इधर पुलिस ने जांच में सहयोग के लिए धनबाद के फिंगर प्रिंट की जांच टीम को बुलाया है। फिंगर प्रिंट ले रहे तकनीकी टीम में धर्मनाथ सिंह एवं सहदेव तुरी ने खाली मिले तिजोरी व पानी के बोतल की बारिकी से जांच कर फिंगर प्रिंट लिया। घटना के बाबत ई कार्ड डिलीवरी कार्यालय के प्रभारी अर्जुन कुमार महतो ने बाघमारा पुलिस को लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।