बालुडीह स्थित बंद आवास से लाखों की संपत्ति चोरी
घर के लोग छठ पर गांव के लिए निकले ही थे कि चोरों ने घटना
पुटकी, प्रतिनिधि । मुनीडीह ओपी क्षेत्र के बालुडीह स्थित बंद बीसीसीएल आवास से अपराधियों ने शुक्रवार की रात साढ़े पांच लाख रुपए की संपति चोरी कर ली। गृहस्वामी डीएवी मुनीडीह के शिक्षक जितेंद्र सिंह छठ मानने अपने गांव गए हैं। चोरी हुए सामानों में लगभग 20 हजार रुपए नकद व पांच लाख रुपए के जेवर सहित अन्य सामान शामिल है। अपराधी आवास के गैरेज की तरफ से अंदर घुसे। गृहस्वामी रात में ही गांव जहानाबाद के लिए परिवार समेत ट्रेन से रवाना हुए थे। इधर अपराधियों ने मौका मिलते ही संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया। सुबह साढ़े पांच बजे पड़ोसी से चोरी की सूचना मिली। उन्होंने चाबी पड़ोसी को दे दी थी जो रात 11 बजे तक जगकर नजर रखे हुए थे। पड़ोसी शनिवार की रात से घर में सोने वाले थे लेकिन शुक्रवार की रात में हो घर में चोरी की घटना हो गई। फोन से सूचना पाकर मुनीडीह ओपी पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया। चोरी की विस्तृत जानकारी गृहस्वामी के गांव से लौटने के बाद मिलेगी। गृहस्वामी के आवेदन देने के बाद ही मामला दर्ज होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।