बीसीसीएलकर्मी के बंद आवास से 35 हजार नगद समेत चार लाख के आभूषण की चोरी
कतरास में रामकनाली कोलियरी चेकपोस्ट पर एक बीसीसीएलकर्मी के बंद आवास का ताला तोड़कर 35 हजार नकद और चार लाख के आभूषणों की चोरी की गई। भुक्तभोगी राम व्यास चौहान ने घटना की जानकारी मिलने पर लौटकर देखा कि...
कतरास, प्रतिनिधि। रामकनाली कोलियरी चेकपोस्ट स्थित बीसीसीएलकर्मी के बंद आवास का ताला तोड़कर अपराधियों ने सोमवार की देर रात 35 हजार नगद समेत करीब चार लाख के आभूषण की चोरी कर ली। घटना की जानकारी आसपास के लोगों को सुबह में हुई, जिसके बाद भुक्तभोगी को फोन पर चोरी की जानकारी दी गयी। घटना की सूचना मिलते ही भुक्तभोगी बीसीसीएलकर्मी राम व्यास चौहान डेहरी ऑन सोन से मंगलवार की देर शाम वापस लौट गए। भुक्तभोगी ने देखा कि उसके आवास के कमरे में रखे दो आलमीरा खुला हुआ था तथा समान बिखरा पड़ा हुआ था। आवास में लगे इंवाइटर गायब था। इसके बाद छानबीन कर चोरी गए सामानों के संबंध में रामकनाली ओपी को लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की। घटना के संबंध में रामव्यास चौहान ने बताया कि सोमवार को वे अपने परिजनों के साथ पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने अपने रिश्तेदार के यहां बिहार के डेहरी आन सोन गये हुए थे। देर रात में आवास बंद देख अपराधियों ने घटना को अंजाम दे दिया। चोरी गए सामानों में करीब 35 हजार रुपए नकदी, इंवाइटर, टीवी, बैट्री, सोने का दो चैन, कान की दो झूमका, चार अंगूठी, चांदी के तीन जोड़ पायल आदि समान शामिल है। रामकनाली ओपी प्रभारी मंगल प्रसाद कुजूर ने बताया कि घटना की लिखित शिकायत मिली है, मामला दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाएगी। शीघ्र ही अपराधियों को पकड़ा जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।