बदमाशों ने रिटायर्ड बीसीसीएलकर्मी से 50 हजार छीना
बलियापुर में मंगलवार को बदमाशों ने एक रिटायर्ड बीसीसीएलकर्मी से 50 हजार रुपए का थैला लूट लिया। भुक्तभोगी स्टेट बैंक से पैसे निकालकर घर लौट रहा था। घटना के बाद उसने थाने में शिकायत दर्ज कराई। उसकी बेटी...

बलियापुर, प्रतिनिधि। बदमाशों ने मंगलवार को बलियापुर हटिया स्थित गणेश भंडार के पास दुधिया रजवारटोला निवासी रिटायर्ड बीसीसीएलकर्मी से थैला सहित 50 हजार रुपए ले भागे। खबर पाकर आसपास के लोग पहुंचे। तबतक बदमाश भाग चुके थे। घटना के बाद भुक्तभोगी ने मामले की शिकायत थाने में की। भुक्तभोगी का कहना है कि वह स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से 50 हजार की निकासी कर घर लौट रहा था। भुक्तभोगी के साथ उसकी विवाहिता पुत्री कौशल्या देवी भी थी। रिटायर्ड बीसीसीएलकर्मी हाथ में थैला लिए गणेश भंडार के पास बैठ गया। रुपए थैले में ही थे। इसी बीच भुक्तभोगी को प्यास लगी। भुक्तभोगी का कहना है कि उसने उसकी बेटी का घर बनवाने के लिए पैसे निकाले थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।