बगैर ठोस कारणों के आवेदन अस्वीकार नहीं किया जाएः एडीएम
धनबाद में एडीएम पीयूष सिन्हा की अध्यक्षता में पीएम विश्वकर्मा और पीएम-एफएमई योजनाओं की समीक्षा की गई। एडीएम ने शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने का निर्देश दिया और लाभार्थियों को अधिकतम जोड़ने का आग्रह...

धनबाद, विशेष संवाददाता एडीएम लॉ एंड ऑर्डर पीयूष सिन्हा की अध्यक्षता में गुरुवार को डीसी ऑफिस सभागार में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना (पीएम विश्वकर्मा), प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना (पीएम-एफएमई) की समीक्षा की गई। पीएम-एफएमई योजना की समीक्षा करते हुए एडीएम ने शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने का निर्देश दिया। उन्होंने बैंक वार लंबित आवेदनों की समीक्षा की। बिना किसी ठोस कारण आवेदन रद्द नहीं करने तथा अधिक से अधिक लाभुकों को इस योजना से जोड़ने को कहा। सभी विभाग और बैंक के बीच बेहतर समन्वय बनाए रखने पर जोर दिया, जिससे जिले में योजना के सफल कार्यान्वयन के लिए लाभार्थियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान की जा सके। पीएम विश्वकर्मा योजना की समीक्षा कर लाभुकों के निबंधन से संबंधित कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने फर्स्ट स्टेज पर मुखिया की लॉगिन में लंबित आवेदन की समीक्षा की।
एडीएम ने पीएम विश्वकर्मा योजना के बारे में कहा कि यह योजना जिले के हजारों कारीगरों और शिल्पकारों को उनकी पारंपरिक कला और विरासत को संरक्षित करने में मदद करेगी। योजना कारीगरों को विश्वकर्मा के रूप में मान्यता देने में सहायक होगी और उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएगी।
बैठक में महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र राजेंद्र प्रसाद, अपर नगर आयुक्त कमलेश्वर नारायण, डीपीएम जेएसएलपीएस शैलेश रंजन, एलडीएम अमित कुमार, ईओडीबी प्रबंधक जिला उद्योग केंद्र दित्य चौधरी समेत बैंक के प्रतिनिधि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।