15 स्टेशनों का होगा कायाकल्प, मुखड़े का स्वरूप हुआ तय
धनबाद डिवीजन के 15 स्टेशनों के कायाकल्प का कार्य प्रारंभ हो चुका है। सभी स्टेशनों के मुखड़े का ड्राइंग तैयार किया गया है और अप्रैल में इसे फाइनल किया गया। गोमो, कतरास और चंद्रपुरा जैसे स्टेशनों में...

धनबाद, मुख्य संवाददाता धनबाद डिवीजन के 15 स्टेशनों के कायाकल्प का स्वरूप तय हो गया है। सभी चयनित स्टेशनों के मुखड़े का ड्राइंग तैयार कर लिया गया है। अप्रैल के अंत में ड्राइंग को फाइनल किया गया। अमृत भारत स्टेशन स्कीम के तहत गोमो, कतरास, चंद्रपुरा सहित डिवीजन के 15 स्टेशनों में आधुनिक सुविधाएं बहाल की जा रही हैं। रेलवे की गति शक्ति यूनिट स्टेशनों के पुनर्विकास का काम कर रही है। गति शक्ति यूनिट ने निजी एजेंसियों की मदद से सभी स्टेशनों का मुखड़ा (फसाड) तय किया है। फसाड पर धनबाद डीआरएम कमल किशोर सिन्हा के अलावा सीनियर डीसीएम इकबाल, सीनियर डीओएम अंजय तिवारी और सीनियर डीईएन कोआर्डिनेशन का भी मंतव्य लिया गया है।
सभी अधिकारियों के संयुक्त हस्ताक्षर से स्टेशनों के फसाड जारी किए गए हैं। --- इन स्टेशनों का हो रहा पुनर्विकास धनबाद डिवीजन में गोमो, कतरास, चंद्रपुरा, गढ़वा रोड, कोडरमा, पारसनाथ, लातेहार, पहाड़पुर, हजारीबाग रोड, चोपन, रेणुकूट, नगर उंटारी, गढ़वा टाउन, बरकाकाना को पुनर्विकास के लिए चुना गया है। --- मुखड़े के अलावा क्या-क्या हो रहा है बदलाव चयनित स्टेशनों का मुखड़ा बदलने के साथ-साथ स्टेशन पर उपलब्ध सुविधाओं में भी व्यापक वृद्धि की जा रही है। कंसल्टेंट की मदद से सभी स्टेशनों के विकास के लिए मास्टर प्लान बनाया गया है। स्टेशनों के मुख्य भवन के साथ-साथ फुट ओवरब्रिज, रिटायरिंग रूम, स्टेशन के बाहर की सड़क, पार्किंग, रिटायरिंग रूम, वेटिंग हॉल, प्लेटफॉर्म, फूड कोर्ट सहित अन्य यात्री सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं। सभी स्टेशनों पर काम चल रहा है। पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्टेशनों के पुनर्विकास की नींव रखी थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।