Hindi Newsझारखंड न्यूज़धनबादRetired GM of BCCL threatens self-immolation for pension

पेंशन के लिए बीसीसीएल के रिटायर जीएम ने दी आत्मदाह की धमकी

बीसीसीएल के रिटायर जीएम उमाशंकर गुप्ता ने पेंशन के लिए आत्मदाह की धमकी दी है। कोल इंडिया चेयरमैन को मेल भेज कर जानकारी दी है कि पांच अगस्त से एसईसीएल मुख्यालय के समक्ष भूख हड़ताल पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादMon, 27 July 2020 03:34 AM
share Share

बीसीसीएल के रिटायर जीएम उमाशंकर गुप्ता ने पेंशन के लिए आत्मदाह की धमकी दी है। कोल इंडिया चेयरमैन को मेल भेज कर जानकारी दी है कि पांच अगस्त से एसईसीएल मुख्यालय के समक्ष भूख हड़ताल पर बैठेंगे। न्याय नहीं मिला तो 15 अगस्त को आत्मदाह करेंगे। गुप्ता 2015 में बीसीसीएल से रिटायर होने के बाद विलासपुर में रह रहे हैं। पूर्व में वे एसईसीएल में भी काम कर चुके हैं।

मामले पर गुप्ता बोले कि बीसीसीएल के एक अधिकारी की हठधर्मिता के कारण उन्होंने ऐसा निर्णय लिया है।

क्या है मामला

गुप्ता ने बताया कि कोल इंडिया एग्जीक्यूटिव डिफाइंड कंट्रीब्यूशन पेंशन स्कीम के अंतर्गत बीसीसीएल के संबंधित अधिकारी द्वारा प्रोफाइल रिजेक्ट किया गया जबकि निदेशक कार्मिक कोल इंडिया लिमिटेड कोलकाता के पत्र के अनुसार मंजूर करना था। जो प्रोफाइल रिजेक्ट किया गया है, उसके लिए गुप्ता ने बीसीसीएल के संबंधित अधिकारी द्वारा इनकार के बाद कोल इंडिया ट्रस्टी बोर्ड कोलकाता को 3 मार्च 2020 को आवेदन दिया कि विचार कर प्रोफाइल स्वीकार करके मासिक पेंशन आरंभ की जाए। जैसा अखिलेश कुमार शुक्ला को लिस्ट 2 सरल 379 एलाईसी पॉलिसी क्रमांक 402200020860 दिनांक 19-02-20 एसईसीएल द्वारा दिया जा चुका है। विभागीय जांच एसईसीएल प्रकरण दोनों का एक है।

दिनांक 16 जून 2020 को ट्रस्टी बोर्ड मीटिंग हुई परन्तु किसी भी संबंधित अधिकारी ने एजेंडा नहीं बनाया। इसलिए अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक कोल इंडिया लिमिटेड कोलकाता जो सी आई एल एग्जीक्यूटिव डिफाइंड कंट्रीब्यूशन पेंशन ट्रस्टी बोर्ड कोलकाता के अध्यक्ष हैं एवं ट्रस्टी बोर्ड उन्हें मामले से अवगत कराया।

एक मामले में आरोपी हैं गुप्ता, शोकॉज हुआ था

गुप्ता जब लीगल एचओडी थे तो एक मामले में गड़बड़ी के आरोपी थे। मामले में उन्हें शोकॉज किया गया था। उक्त मामले एक अन्य अधिकारी एके शुक्ला भी आरोपी थे। दोनों रिटायर हो चुके हैं। बताया कि मामले में दोनों ने कोर्ट से स्टे लिया था। शुक्ला को एस ईसीएल से पेंशन स्वीकृत हो गयी जबकि बीसीसीएल से स्वीकृत नहीं हुई। गुप्ता बोले कि समान प्रकृति के मामले में कोल इंडिया की दो अनुषंगी कंपनियों में अलग अलग मापदंड कैसे हो सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें