झरिया में स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध
झरिया में लोग स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध कर रहे हैं। दुकानदारों ने शिव मंदिर रोड पर मीटर लगाने वाले कर्मियों को वापस लौटने पर मजबूर कर दिया। उनका कहना है कि स्मार्ट मीटर से बिजली बिल तेजी से बढ़ता है...

झरिया। झरिया में बिजली का स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध लोग कर रहे हैं। इसके कारण अभी तक सभी घरों में स्मार्ट मीटर नहीं लग पाया है। शुक्रवार को झरिया के शिव मंदिर रोड में स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध कई दुकानदारों ने किया। जिसके कारण बिजली का स्मार्ट मीटर लगाने वाले एजेंसी के कर्मी वापस लौट गए। इस दौरान कुछ दुकानदारों से तू तू मैं मैं भी हुई। एजेंसी कर्मियों का कहना था कि स्मार्ट मीटर तो लगाना ही पड़ेगा। करण की पुराना मीटर काम नहीं करेगा। बाद में लोगों को परेशानी बढ़ेगी। वहीं दुकानदारों का तेवर काफी विरोधी था उनका कहना था कि स्मार्ट मीटर में बिजली का बिल और मीटर काफी तेजी से बढ़ता है।बिजली
विभाग समय पर और प्रचुर बिजली दे नहीं रहा है। उल्टे उपभोक्ताओं को परेशान करने का काम हो रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।