बिजली व्यवस्था दुरूस्त करने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन
सिजुआ, प्रतिनिधि। सिजुआ, प्रतिनिधि। सिजुआ, प्रतिनिधि। सिजुआ, प्रतिनिधि। सिजुआ, प्रतिनिधि। सिजुआ, प्रतिनिधि। सिजुआ, प्रतिनिधि। सिजुआ, प्रतिनिधि। सिजुआ,

सिजुआ। तेतुलमारी के नगरीकला व तेतुलियाटांड़ के ग्रामीणों ने सोमवार को बिजली व्यवस्था शीघ्र बहाल कराने की मांग को लेकर सिजुआ क्षेत्र के बिजली घर के समीप प्रदर्शन किया। बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की गयी। ग्रामीणों ने बताया कि प्रबंधन की लापरवाही के कारण करीब बारह दिनों से बिजली की समस्या से लोग परेशान है। वर्ष 2024 में कतरास व सिजुआ के बीसीसीएल प्रबंधन कोलियरी क्षेत्र से सटे गांव में बिजली आपूर्ति करने के लिए तार हुआ पोल लगाए थे। उसके बाद विवाह भवन सहित अन्य विकास कार्य कराने का आश्वासन दिया गया था। इस एवज में स्थानीय रैयतों ने बीसीसीएल को एरिया ऑफिस भवन व क्वाटर सहित कोयला उत्खनन को लेकर जमीन मुहैया कराया था। बताया कि बिजली आपूर्ति के लिए लगाए गए केबल किसी कारण से खराब हो गया है। उन लोगों ने प्रबंधन को चेतावनी देते हुए कहा कि शीघ्र बिजली की आपूर्ति नहीं करायी गयी तो क्षेत्रीय कार्यालय में तालाबंदी कर धरना दिया जाएगा। इस संबंध सिजुआ एरिया के इंजीनियर लोकेश जैन ने बताया की समस्या से विभाग के वरीय अधिकारियों का अवगत करा दिया गया है। समाधान की दिशा में पहला की जा रही है। शीघ्र ही जीएम से इस संबंध में विचार विमर्श कर बिजली बहाल किया जाएगा। आंदोलन में मनोज महतो, दिनेश रजक, गंगाधर महतो, परशुराम रवानी, आनंद महतो, मंटू रवानी, गणेश डे, राणा महतो, राजीव कुमार, विशाल महतो आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।