Hindi Newsझारखंड न्यूज़धनबादRemembering Vasudev Acharya Champion of Workers on First Death Anniversary

सिन्दरी में पूर्व सांसद बासुदेव आचार्य को पुण्यतिथि मनी

सिंदरी, प्रतिनिधि। सीपीआईएम के वरिष्ठ नेता मजदूरों के मसीहा काॅमरेड वासुदेव अचार्या के प्रथम स्मरण

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादWed, 13 Nov 2024 05:24 PM
share Share

सिंदरी। सीपीआईएम के वरिष्ठ नेता मजदूरों के मसीहा वासुदेव अचार्या के प्रथम स्मरण दिवस पर बुधवार को रांगामाटी में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा बासुदेव आचार्य कोल वर्कर फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के अध्यक्ष थे। 9 बार लोकसभा के सदस्य चुने गए। उन्होंने पूरे जीवन लोकसभा में मजदूरों की हक की आवाज को बुलंद किया एवं मजदूरों के सभी आंदोलन में शामिल हुए। बासुदेव आचार्या को सिंदरी से विशेष लगाव था। सिंदरी के मजदूर आंदोलन को हमेशा आगे बढ़कर नेतृत्व किया था।

श्रद्धांजलि सभा में गौतम प्रसाद सिंदरी, सूर्यकुमार सिंह जनवादी महिला समिति के सिंदरी नगर अध्यक्ष रानी मिश्रा, सचिव मिठू दास ने अपना वक्तव्य रखा। कार्यक्रम में सुबल चंद्र दास, दीपक बनर्जी, प्रमोद कुमार सिंहा, मोहम्मद शमीम, आरके मिश्रा मुख्य रूप से उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें