Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsRelief for Govindpur as Authorities Inspect GT Road to Resolve Traffic Jam Issues

जिला प्रशासन की नींद टूटी, गोविंदपुर में महाजाम से मुक्ति के आसार

गोविंदपुर में महीनों से चल रहे जाम से राहत मिलने की उम्मीद है। जिला प्रशासन ने जीटी रोड का मुआयना किया और जाम के कारणों की जांच की। सड़क चौड़ीकरण और अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए। सभी विभागों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSat, 22 Feb 2025 02:43 AM
share Share
Follow Us on
जिला प्रशासन की नींद टूटी, गोविंदपुर में महाजाम से मुक्ति के आसार

गोविंदपुर, प्रतिनिधि महीनों से महाजाम झेल रहे गोविंदपुर को अब मुक्ति मिलने के आसार नजर आने लगे हैं। डीसी के निर्देश पर जिला प्रशासन की टीम ने शुक्रवार को गोविंदपुर में जीटी रोड का मुआयना किया। टीम ने जाम लगने के कारणों की पड़ताल की तथा इसके समाधान पर मंथन किया। टीम का नेतृत्व कर रहे एडीएम लॉ एंड ऑर्डर पीयूष सिन्हा ने सड़क चौड़ीकरण का काम यथाशीघ्र पूर्ण करने तथा जीटी रोड की जमीन से अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया।

उन्होंने बाजार इलाके में सड़क चौड़ीकरण एवं नाली निर्माण का काम अब तक पूर्ण नहीं होने पर नाराजगी जताई। कहा कि 20 दिसंबर 2024 तक ही काम पूर्ण करने की हिदायत दी गई थी, परंतु 20 फरवरी तक भी काम पूर्ण नहीं हो पाया है। पीयूष सिन्हा ने हाईवे इंजीनियर एलपी सिंह को शेष कार्यों की रूपरेखा प्रस्तुत कर काम हर हाल में जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी चौक-चौराहे पर सुरक्षा की व्यवस्था करने की भी हिदायत दी।

सर्विस लेन का काम जल्द पूरा करने का निर्देश

मौके पर पहुंचे डीटीओ दिवाकर सी द्विवेदी ने बाजार इलाके में नाली निर्माण और सर्विस लेन का काम यथाशीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया। एसडीओ राजेश कुमार ने कहा कि किसी भी हालत में जीटी रोड की रेलिंग के बीच लोगों के पार होने के लिए गैप नहीं होना चाहिए। इससे दुर्घटनाएं होती हैं और लोग प्रशासन को दोषी ठहराते हैं। उन्होंने कहा कि रतनपुर से लेकर कौआबांध तक भीड़ वाले इलाके में किसी भी हालत में रेलिंग के बीच लोगों के पार होने के लिए गैप नहीं छोड़ा जाना चाहिए। जीटी रोड के सामने रहने वाले दुकानदार या घर वाले यदि जबरन गैप छुड़वाते हैं तो उन पर मुकदमा दर्ज कराएंगे।

एनएचएआई की जमीन को मार्किंग कर कराएं अतिक्रमण मुक्त

एसडीओ ने एनएचएआई के हाईवे इंजीनियर को अपनी जमीन का सीमांकन कर मार्किंग करने का भी निर्देश दिया। उसे पूरी तरह खाली करा दिया जाएगा। उन्होंने सर्विस लेन से अतिक्रमण हटाने तथा इसे हमेशा क्लियर रखने की जिम्मेदारी गोविंदपुर सीओ एवं इंस्पेक्टर को दी। मौके पर मौजूद अंचल निरीक्षक कुमार सत्यम भारद्वाज ने कहा कि अंचल प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटा दिया जाता है, परंतु फिर अतिक्रमण कर दिया जाता है। टीम में डीएसपी मुख्यालय एक शंकर कामती एवं ट्रैफिक डीएसपी अरविंद कुमार सिंह भी शामिल थे।

अतिक्रमण होती है तो सीधे मुझसे शिकायत करें : एसडीओ

अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार ने हाईवे इंजीनियर एलपी सिंह को कहा कि यदि गोविंदपुर अंचल अधिकारी एवं गोविंदपुर पुलिस इंस्पेक्टर सर्विस लेन खाली नहीं कराते हैं तो इसकी शिकायत सीधे उनसे करें।

ऊपर बाजार मोड़ में कुछ प्रयोग करके जाम पर काबू पाने का प्रयास करेंगे। फिलहाल जगह-जगह अधूरे निर्माण व सर्विस लेन का अतिक्रमण जाम की समस्या का कारण है। लंबित कार्य को पूरा करने के लिए सभी विभाग को अधिकारियों ने निर्देशित किया है।

-अरविंद कुमार सिंह, ट्रैफिक डीएसपी

चित्र परिचय: 21 जीओभी 2 जीटी रोड का मुआयना करती प्रशासनिक टीम

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें