राहत : भूली को नेशनल ग्रिड से मिलेगी बिजली
भूली को नेशनल ग्रिड से बिजली मिलेगी। इसके लिए विभाग ने काम शुरू कर दिया है। दिसंबर तक भूली सब स्टेशन (पीएसएस) को ग्रिड की लाइन से जोड़ दिया...
भूली को नेशनल ग्रिड से बिजली मिलेगी। इसके लिए विभाग ने काम शुरू कर दिया है। दिसंबर तक भूली सब स्टेशन (पीएसएस) को ग्रिड की लाइन से जोड़ दिया जाएगा। इससे क्षेत्र में निर्बाध बिजली मिलने लगेगी। अभी हर दिन 15-17 घंटे ही क्षेत्र में बिजली आपूर्ति की जा रही है। बीसीसीएल के आवासों में मात्र पांच-सात घंटे ही बिजली दी जा रही है।
बता दें कि भूली सब स्टेशन को नेशनल ग्रिड से अंडरग्राउंड केबल बिछा कर कनेक्शन किया जाएगा। इससे आंधी-बारिश में भी बिजली संकट नहीं होगा। कांड्रा नेशनल ग्रिड की लाइन को धैया सब स्टेशन से भूली सब स्टेशन में जोड़ा जाएगा। इससे 20 हजार से अधिक आबादी को बिजली संकट की समस्या से निजात मिलेगी।
विभाग का कहना है कि ओवरहेड तार एवं अंडर केबलिंग (यूजी केबल) 33 हजार हाइटेंशन तार बिछाया जाएगा। सब स्टेशन जोड़ने के बाद भी डीवीसी की बिजली भी रहेगी। अगर क्षेत्र में डीवीसी से बिजली संकट होता है ग्रिड की लाइन आपूर्ति रहेगी।
भूली की सभी कॉलोनियों तक नहीं पहुंची जेबीवीएनएल की लाइन
भूली ए ब्लॉक के बाद बी, सी, डी, ई ब्लॉक में रह रहे लोगों को जेबीवीएनएल की बिजली अभी नहीं मिलेगी। विभाग की ओर से बिजली पहुंचाने का काम बंद है। हालांकि जिनके घर के आसपास जेबीवीएनएल का तार गुजरा है, वहां के लोग कनेक्शन ले चुके हैं। बता दें कि इन सभी क्षेत्रों में जेबीवीएनएल से बिजली लेकर बीसीसीसीए आपूर्ति करती है।
नेशनल ग्रिड की लाइन से दिसंबर तक भूली सब स्टेशन को जोड़ दिया जाएगा। इससे लोगों को निर्बाध बिजली मिलेगी। यूजी सब स्टेशन को केबल से जोड़ा जाएगा, जिससे आंधी-बारिश में किसी प्रकार की समस्या उपत्पन नहीं होगी।
- अमिताभ सोरेन, कार्यपालक अभियंता
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।