रिहाई के लिए 13 बंदियों की उम्र व मेडिकल जांच
धनबाद जेल में 70 वर्ष से अधिक उम्र के 13 बंदियों की मेडिकल जांच की गई। नालसा के निर्देश पर बीमार और वृद्ध बंदियों को रिहा करने की प्रक्रिया शुरू की गई है। जिला जज के निर्देश पर बंदियों को चिह्नित किया...

धनबाद, मुख्य संवाददाता। 70 साल से अधिक उम्र के बंदियों की जेल से रिहाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। धनबाद जेल में शनिवार को बंद 13 बंदियों की मेडिकल जांच कराई गई। नालसा के निर्देश पर सभी जेलों में बीमार और 70 वर्ष से अधिक उम्र के बंदियों को रिहा करने की प्रक्रिया शुरू की गई है। पिछले दिनों जेल का निरीक्षण करने गए प्रधान न्यायाधीश ने डालसा और जेल प्रशासन को ऐसे बंदियों को चिह्नित करने का निर्देश दिया था। जिला जज के निर्देश पर बंदियों को चिह्नित कर एसएनएमएमसीएच में जांच कराई गई। बंदियों की एक्स-रे, यूएसजी, डेंटल सहित अन्य जांच कर उनकी उम्र का निर्धारण किया जा रहा है। इसके अलावा उनकी सेहत की भी जांच की गई। मेडिकल जांच की रिपोर्ट जेल प्रशासन के माध्यम से डालसा को भेजी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।