आईआईटी: युवा संगम का रजिस्ट्रेशन 25 तक
आईआईटी धनबाद और आईआईटी रुड़की द्वारा आयोजित युवा संगम फेज पांच के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 25 अक्तूबर तक बढ़ा दी गई है। यह प्रोग्राम 18 से 33 वर्ष के छात्रों को झारखंड और उत्तराखंड की संस्कृति और...
धनबाद, मुख्य संवाददाता। एक भारत-श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के तहत आईआईटी धनबाद व आईआईटी रुड़की की ओर से संयुक्त रूप से युवा संगम फेज पांच का आयोजन किया जा रहा है। शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार प्रायोजित एजुकेशन एक्सचेंज प्रोग्राम युवा संगम फेज पांच के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 25 अक्तूबर तक बढ़ा दी गई है। 18 से 33 वर्ष के आयु वर्ग के यूजी, पीजी छात्र और ऑफ-कैंपस युवा (एनसीसी/एनएसएस/स्पोर्ट्स/ आर्ट्स/आर्ट्स एंड कल्चर) https://ebsb.aicte-india.org लिंक पर क्लिक करके नवंबर/दिसंबर 2024 के दौरान निर्धारित एक सप्ताह की रोमांचक यात्रा के लिए पंजीकरण कर सकते हैं। एजुकेशन एक्सचेंज प्रोग्राम, प्रतिभागियों को झारखंड और उत्तराखंड दोनों के व्यंजनों, लोक परंपराओं, त्योहारों और अद्वितीय आदिवासी कला और परंपराओं का पता लगाने का अवसर भी प्रदान करेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।