पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर को आरसीएमएस ने दी श्रद्धांजलि
राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ ने पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की 93वीं जयंती पर श्रद्धांजलि दी। संघ के महामंत्री एके झा ने जारी विज्ञप्ति में कहा है कि चंद्रशेखर महान चिंतक, विचारक, लेखक एवं पत्रकार भी...
राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ ने पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की 93वीं जयंती पर श्रद्धांजलि दी। संघ के महामंत्री एके झा ने जारी विज्ञप्ति में कहा है कि चंद्रशेखर महान चिंतक, विचारक, लेखक एवं पत्रकार भी थे। 1985 के चुनाव को छोड़ दें तो चंद्रशेखर 1962 से लगातार संसद के सदस्य रहे। 1990 में भारत के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी। प्रखर वक्ता प्रखर सांसद व राजनीतिक मर्यादा का सदैव ख्याल रखा। देश के बड़े समाजवादी नेता के रूप में में उन्होंने स्वयं को स्थापित किया था। झा ने कहा कि झरिया के पूर्व विधायक सूर्यदेव सिंह के साथ पहलीबार 1977 में चंद्रशेखर जी से मिला था। इसके बाद कई मौकों पर उनसे भेंट हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।