पीएमसीएच की छत पर दुष्कर्म मामला : होमगार्ड चमक सिंह ने किया था गाजीपुर की किशोरी से दुष्कर्म
पीएमसीएच की छत पर गाजीपुर की किशोरी के साथ होमगार्ड जवान शंकर उर्फ चमक सिंह ने दुष्कर्म किया था। डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर मुकेश कुमार की जांच में यह पुष्टि हुई है। ड्यूटी पर तैनात नर्स ने डीएसपी को दिए...
पीएमसीएच की छत पर गाजीपुर की किशोरी के साथ होमगार्ड जवान शंकर उर्फ चमक सिंह ने दुष्कर्म किया था। डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर मुकेश कुमार की जांच में यह पुष्टि हुई है। ड्यूटी पर तैनात नर्स ने डीएसपी को दिए बयान में बताया कि वार्ड में जब किशोरी नहीं मिली, तो वे लोग उसे ढूढ़ रहे थे। उन्होंने देखा कि चमक सिंह के साथ किशोरी छत से नीचे उतर रही है। उसके कपड़े बेतरतीब थे। डीएसपी की जांच के आधार पर अब चमक सिंह को जेल भेजने की तैयारी है। डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर मुकेश कुमार ने कहा कि जांच में किशोरी के आरोप सही पाए गए। तमाम सबूत होमगार्ड जवान चमक सिंह के खिलाफ हैं। पीड़िता से दुष्कर्म के आरोप में जवान को जेल भेजा जा रहा है। पुलिस जल्द ही जेल में टीआईपी कराएगी।
चार दिन पूर्व दो वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें किशोरी चमक सिंह पर रेप का आरोप लगा रही थी। एसएसपी अखिलेश बी वारियर ने वीडियो के आधार पर मामले की जांच का डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर को आदेश दिया था। डीएसपी ने सबसे पहले बस्ताकोला जीवन संस्था जाकर पीड़िता का बयान लिया। फर्द बयान के आधार पर महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई। किशोरी ने अपने बयान में दुष्कर्म की बात बताई। प्राथमिकी के बाद मंगलवार को उसका न्यायालय में धारा-164 के तहत बयान दर्ज कराया गया। न्यायालय में भी उसने रेप की बात कहते हुए पीएमसीएच में तैनात गार्ड पर आरोप लगाया।
किशोरी रेप की बात तो कह रही थी, लेकिन वह आरोपी का नाम नहीं बता पा रही थी। इधर, वायरल वीडियो के आधार पर सरायढेला पुलिस ने आरोपी चमक सिंह को तीन दिन पूर्व ही हिरासत में लेकर सरायढेला थाने में रखा था। बुधवार को उसे सरायढेला थाने से धनबाद थाने लाया गया।
मेडिकल में किशोरी के साथ संबंध बनाने की पुष्टि : पुलिस ने रविवार को किशोरी की मेडिकल जांच कराई थी। मेडिकल जांच रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हुई है कि किशोरी के साथ संबंध बनाया गया। पीड़िता ने न्यायालय में दिए धारा-164 के बयान में भी गार्ड पर रेप का आरोप लगाया था। इस बाबत डीएसपी ने पीएमसीएच की कई नर्सों, वार्ड ब्वॉय और डाक्टरों से भी पूछताछ की। नर्स और वार्ड ब्यॉय के बयान से यह स्पष्ट हुआ कि जिस गार्ड पर किशोरी आरोप लगा रही है, वह चमक ही है।
आरोपी जवान की कराई जाएगी पहचान परेड : पुलिस आरोपी होमगार्ड जवान की जेल में पीड़िता से पहचान परेड कराएगी। इसके लिए न्यायालय से अनुमति मांगी जाएगी। पुलिस पीएमसीएचकर्मियों के बयान के अलावा उस वायरल वीडियो को भी केस में तकनीकी साक्ष्य के तौर पर न्यायालय में पेश करेगी। बताते चलें कि 17 वर्षीया पीड़िता लॉकडाउन से पूर्व गाजीपुर से भटककर धनबाद आ गई थी। उसने बताया था कि भाई ने उसे डांटा था, इसलिए वह घर से निकल गई। एक ऑटो चालक ने उसे आइसक्रीम खिलाई थी। इसके बाद उसे पीएमसीएच में होश आया था। फिलहाल उसे महिला थाने में रखा गया है। पुलिस उसे रिमांड होम भेज सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।