वासेपुर के राणा शहबाज की कोरोना से सऊदी में मौत
वासेपुर के रहनेवाले राणा टी शॉप के मालिक राणा शहबाज फारूख की मौत कोरोना की वजह से सऊदी अरब में हो गई। पिछले छह साल से अपने परिवार के साथ रियाद शहर में रह रहे राणा शहबाज एक माह से बीमार चल रहे थे। चार...
वासेपुर के रहनेवाले राणा टी शॉप के मालिक राणा शहबाज फारूख की मौत कोरोना की वजह से सऊदी अरब में हो गई। पिछले छह साल से अपने परिवार के साथ रियाद शहर में रह रहे राणा शहबाज एक माह से बीमार चल रहे थे। चार दिन पहले ही डॉक्टरों ने कोरोना पॉजीटिव होने की सूचना परिजनों को दी थी।
वासेपुर में राणा शहबाज की मौत की खबर सुनकर उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सऊदी में राणा शहबाज के साथ उनके छोटे भाई भी रहते थे। वहां सभी तरह की कागजी प्रक्रिया के बाद मंगलवार को मिट्टी मंजिल की जाएगी। कंप्यूटर की पढ़ाई करने के बाद राणा शहबाज चार चाल तक दुबई में रहे। वहां से वह छह साल पहले ही रियाद शिफ्ट हुए थे। एक माह पहले ही बीपी और शूगर बढ़ने की वजह से उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह कोमा में भी चल रहे थे। इधर निधन की खबर सुनकर वासेपुर स्थित उनके घर पर लोगों ने पहुंचकर शोक जताया। अपने अच्छे व्यवहार की वजह से राणा शहबाज लोगों के बीच लोकप्रिय थे। निवर्तमान पार्षद निसार आलम, पूर्व मुखिया खुर्शिद खान, डॉ. मासूम राही, राशिद रजा अंसारी ने उनके निधन पर शोक जताया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।