सिग्नल एंड टेलीकॉम के भी अधिकारियों का हुआ तबादला
धनबाद में पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल के प्रमोशन गड़बड़झाले के बाद रेलवे में तबादलों का सिलसिला जारी है। कई अधिकारियों का तबादला किया गया है, जिसमें डीएसटीई संदीप गोयल का नार्दन रेलवे में...

धनबाद, मुख्य संवाददाता पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल में हुए प्रमोशन गड़बड़झाले के बाद रेलवे में तबादले का दौर जारी है। पूर्व मध्य रेलवे जोनल मुख्यालय से सिग्नल और टेलीकॉम कैडर के अधिकारियों का भी तबादला किया गया।
धनबाद के डीएसटीई संदीप गोयल का तबादला नार्दन रेलवे में कर दिया गया है। इसके अलावा धनबाद डिविजन के कोडरमा डीएसटीई सतीश सिंह को डीएसटीई वर्क्स डीडीयू और गोमो के एएसटीई संजय कुमार प्रसाद को एएसटीई कोडरमा बना कर भेज दिया गया है। चर्चा है कि बहुत जल्द इंजीनियरिंग विभाग में भी ट्रांसफर-पोस्टिंग की जाएगी। अधिकारियों के बाद लंबे समय से संवेदनशील टेबल पर जमे रेलकर्मियों को भी इधर-उधर किया जाएगा। नए शाखा अधिकारियों के योगदान देते ही फेरबदल की सूची तैयार की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।