Hindi Newsझारखंड न्यूज़धनबादRailway Provides Temporary Halt for Devotees at Maihar Station During Navratri

नवरात्र में मैहर स्टेशन पर पांच जोड़ी ट्रेनों का अस्थायी ठहराव

धनबाद में नवरात्र के दौरान भक्तों के लिए रेलवे ने मैहर स्टेशन पर कई ट्रेनों का अस्थाई ठहराव दिया है। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए, वलसाड-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस, कोल्हापुर-धनबाद एक्सप्रेस और रक्सौल...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSat, 5 Oct 2024 02:35 AM
share Share

धनबाद, वरीय संवाददाता नवरात्र में मैहर जानेवाले भक्तों के लिए रेलवे ने कई ट्रेनों को मैहर स्टेशन पर अस्थाई ठहराव दिया है। श्रद्धालु व यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए कई ट्रेनों का पांच मिनट का अस्थाई ठहराव मैहर स्टेशन पर प्रदान किया गया है।

वलसाड से पांच से 12 अक्तूबर तक चलने वाल वलसाड-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 15.25 बजे पहुंचेगी और 15.30 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी। इसी तरह छत्रपति महाराज टर्मिनल कोल्हापुर से चार से 11 अक्तूबर तक चलने वाली छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनल, कोल्हापुर-धनबाद एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 17.30 बजे पहुंचकर 17.35 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी। वहीं, लोकमान्य तिलक टर्मिनल से सात से 14 अक्तूबर तक चलने वाली लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 10.50 बजे पहुंचेगी और 10.55 बजे प्रस्थान करेगी। वापसी में धनबाद से सात से 14 अक्तूबर तक चलने वाली धनबाद-छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनल कोल्हापुर एक्सप्रेस मैहर स्टेशन पर 22.35 बजे पहुंच कर 22.40 बजे प्रस्थान करेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें