Railway Facilities Now Open to Public Swimming Gym and Sports Courts Available रेलवे के जिम, बैडमिंटन व स्विमिंग पूल का आमलोग भी कर सकेंगे उपयोग , Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsRailway Facilities Now Open to Public Swimming Gym and Sports Courts Available

रेलवे के जिम, बैडमिंटन व स्विमिंग पूल का आमलोग भी कर सकेंगे उपयोग

धनबाद में रेलवे ने अपनी सुविधाओं को आम लोगों के लिए खोल दिया है। अब गैर रेलकर्मी भी स्विमिंग पूल, जिम, बैडमिंटन और स्क्वैश कोर्ट का आनंद ले सकते हैं। इसके लिए मासिक शुल्क निर्धारित किया गया है। सुविधा...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSun, 4 May 2025 06:14 AM
share Share
Follow Us on
रेलवे के जिम, बैडमिंटन व स्विमिंग पूल का आमलोग भी कर सकेंगे उपयोग

धनबाद, मुख्य संवाददाता रेलवे ऑफिसर्स क्लब की स्विमिंग पूल में तैराकी का लुत्फ उठाना हो या फिर स्क्वैश और बैडमिंटन कोर्ट पर हाथ आजमाना हो, इसके लिए आपको रेलवे का अफसर या कर्मचारी होना जरूरी नहीं है। रेलवे ऑडिटोरियम के जिम में वर्कआउट करने के लिए अब ऐसी कोई बाध्यता नहीं है। रेलवे ने इन सुविधाओं के द्वार आमलोगों के लिए खोल दिए हैं। गैर रेलकर्मी व आमलोग भुगतान के आधार पर जिम, बैंडमिंटन कोर्ट, स्क्वैश कोर्ट और स्विमिंग पूल का आनंद ले सकेंगे। डिवीजनल स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने यह निर्णय लिया है। रेलवे ने सुविधाओं के प्रयोग के लिए मासिक रेट चार्ट भी जारी किया है।

बैडमिंटन और स्क्वैश के लिए प्रतिमाह एक-एक हजार रुपए, जिम के लिए 500 रुपए और स्विमिंग पूल के प्रयोग के लिए ढाई हजार रुपए देने होंगे। चार्ज का भुगतान करने वाले प्रतिदिन एक घंटा ही सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे। डीएसए की ओर से उन्हें टाइम स्लॉट दिया जाएगा। --- स्पोर्ट्स ऑफिसर ने रेलवे स्टेडियम का लिया जायजा डिवीजनल स्पोर्ट्स ऑफिसर सह सीनियर डीओएम प्लानिंग धीरज कुमार ने शनिवार को रेलवे स्टेडियम का जायजा लिया। उन्होंने स्टेडियम में टर्फ के साथ जिम को भी देखा। ग्राउंड का मेंटेनेंस करने वालों को कई निर्देश दिए। उन्होंने रेलवे के खिलाड़ियों के साथ मंत्रणा भी की। उनके साथ मुनेश्वर सिंह, रेलवे के खिलाड़ी आमिर हाशमी, चंद्रमोहन झा आदि भी थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।