एनपीएस व यूपीएस के विरोध में रेल कर्मियों ने गोमो में किया प्रदर्शन
ब्लैक डे न्यू पेंशन स्कीम व यूनिफाईड पेंशन स्कीम का किया रेल कर्मियों

गोमो, प्रतिनिधि। ईसीआरईयू (ईस्ट सेंट्रल रेलवे इंप्लाइज यूनियन) के बैनर तले न्यू पेंशन स्कीम व यूनिफाईड पेंशन स्कीम के विरोध में स्थानीय लोको शेड, क्रू लॉबी, गैंग हट, आरआरआई व आईओडब्ल्यू कार्यालयों में रेल कर्मचारियों ने बैच लगाकर ब्लैक डे मनाया। एआईएलआरएसए के केंद्रीय संगठन सचिव सह मंडल सचिव ने बताया कि रेलकर्मियों से यूपीएस में ऑप्शन फॉर्म भरने के लिए कहा जा रहा है। जबकि यूनियन यूपीएस व एनपीएस का लगातार विरोध करता आ रहा है। इस विरोध में एआईएलआरएसए के साथियों ने हर मोर्चे पर सहयोग किया है। आगे भी जबतक वर्तमान सरकार ओपीएस नहीं लागू कर देती है तब तक आईआरईएफ व ईसीआरईयू के नेतृत्व में लगातार सरकार के समक्ष ओपीएस की लड़ाई लड़ते रहेंगे। आंदोलनरत कर्मियों ने कहा कि गोमो लोको शेड में दिन प्रतिदिन कार्यस्थल पर समस्याओं का सामना शेड क्रमचारियो को करना पड़ रहा है। शेड में क्रमचारियों के लिए पीने का पानी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं है। शौचालय गंदगी और बदबूदार है। हाथ धोने का साबुन, डस्टर, महिला रेस्ट रूम में बैठने की पर्याप्त व्यवस्था भी नहीं है। शेड में कार्यस्थल पर पंखे और दो आरओ मशीन लगाने के लिए सीनियर डीईई को पहले ज्ञापन दिया गया था लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई। इधर रनिंग स्टॉफ को धनबाद मंडल में रेलवे बोर्ड के नियमों के विरुद्ध टेल लैंप और बोर्ड लेने के लिए प्रशासन बाध्य कर रहा है। यूनियनऔर एसोसिएशन ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई है। मौके पर संतोष, सुनील कुमार साव, नवीन कुमार, पप्पू यादव, अभिजीत, विक्की, पीके सिंह, मनोज कुमार, ज्ञान आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।