शहजादा मर्डर में वासेपुर में आरोपियों के घर छापेमारी
वासेपुर अमन सोसाइटी गेट नंबर दो में रहने वाले जमीन करोबारी शहजादा खान की हत्या मामले में भूली ओपी पुलिस ने मंगलवार को तीन आरोपियों के घर छापेमारी...
शहजादा मर्डर में वासेपुर में आरोपियों के घर छापा
धनबाद। मुख्य संवाददाता
वासेपुर अमन सोसाइटी गेट नंबर दो निवासी जमीन करोबारी शहजादा खान की हत्या के मामले में भूली ओपी पुलिस ने मंगलवार को तीन आरोपियों के घर छापेमारी की। पुलिस ने आरोपी कल्लू, डिम्पी और अजहर के घर दबिश दी। हालांकि तीनों आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लगे। भूली ट्रेनिंग स्कूल के पास रेल पटरी के बगल में 12 फरवरी को शहजादा खान का शव मिला था। हत्यारों ने बड़ी ही निर्ममता से शहजादा की हत्या कर शव फेंक दिया था। मृतक के भाई इमरान की शिकायत पर पुलिस ने भूली ओपी में फहीम खान के खलेरा भाई शेर खान, डिम्पी, कल्लू, अजहर, तबरेज और राजा कुरैशी के अलावा अन्य अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी। लंबे समय से आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने आरा मोड़ स्थित अजहर के घर छापा मारा। इसके बाद करीमगंज निवासी कल्लू और ओवरब्रिज के पास रहनेवाले डिम्पी के घर को भी खंगाला। छापेमारी में भूली ओपी प्रभारी संदीप बाघवार सहित अन्य शामिल थे। पुलिस अब आरोपियों के खिलाफ इश्तेहार लेने की तैयारी में है। वासेपुर में एक साथ छापेमारी के बाद चर्चा होने लगी कि जमीन कारोबारी शरफुल हसन उर्फ लाला खान की हत्या में भी इनकी संलिप्तता है। हालांकि पुलिस ने बताया कि इस कांड के आरोपियों का लाला खान की हत्या से कोई लेना-देना नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।